/newsnation/media/media_files/2025/06/21/sholey-2025-06-21-17-03-17.jpg)
Hema Malini
Hema Malini Reject Actor Marriage Proposal: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हिरोइनों में से एक मानी जाती हैं. बीते जमाने में तो आम लोगही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े स्टार्स भी एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने हुआ करते थे. एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र से शादी की थी, लेकिन उस दौर में हर कोई उनसे शादी करना चाहता था. इस लिस्ट में एक ऐसे स्टार का नाम शामिल है, जिन्हें सुपरहिट फिल्म शोले में अहम किरदार निभाया था, लेकिन हेमा ने इस एक्टर के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. चलिए जानते हैं, कौन था ये एक्टर.
हेमा के प्यार में दिवाना था ये एक्टर
ये एक्टर कोई और नहीं, फिल्म शोले में ठाकुर के रोल में नजर आए संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) थे. हेमा मालिनी (Hema Malini) और संजीव कुमार की लव स्टोरी के किस्से हर किसी ने सुने हैं. कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन संजीव कुमार की मां चाहती थी कि हेना काम छोड़ दे, जिस वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया था. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस अरुणा ईरानी (Aruna Irani) ने हेमा मालिनी और संजीव कुमार के बारे में कई खुलासे किए. एक्ट्रेस ने बताया कि संजीव हेमा मालिनी को इंप्रेस करने में सफल नहीं रहे थे. अरुणा ईरानी ने ये भी बताया कि हेमा मालिनी एक्टर के रहन-सहन से नाखुश थी.
संजीव के रहन-सहन से परेशान थी हेमा?
अरुणा ने संजीव कुमार के बारे में बात करते हुए कहा- 'मैंने उनके जैसा आदमी कभी नहीं देखा. वो किसी भी हालत में हों, सामने आ जाते थे. जब हम बाहर जाते थे, हम थोड़ा सज-धज कर जाते थे. लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया. वो हेमा जी के साथ भी ऐसे ही रहते थे. हेमा जी वाकई उनके साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन जब उन्होंने देखा, वो चप्पलें, वो कुर्ता, वो पायजामा, बिल्कुल भी स्टाइल नहीं था. यहां से उनका रिश्ता बिगड़ गया.' अरुणा ईरानी ने ये भी बताया कि हेमा मालिनी एक्टर के रहन-सहन से नाखुश थी. फिर दोनों की राहें अलग हो गई. संजीव कुमार का 47 साल की उम्र में निधन हो गया था और वो ताउम्र सिंगल रहे.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की फेमस जोड़ी हुई अलग, शादी के 15 साल बाद रिश्ते में आई दरार