/newsnation/media/media_files/2025/03/15/SLYOkeFtUMQVpP4hPgui.jpg)
सपना चौधरी के लटकों-झटकों ने फैंस को किया घायल, वायरल हुए डांसर के धमाकेदार मूव्स Image Source Social Media
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणा से निकलकर सपना चौधरी आज पूरी दुनिया पर राज कर रही हैं. जी हां एक्ट्रेस, डांसर और सिंगर सपना जब-जब स्टेज पर आती हैं तो धूम मचा देती हैं. एक से बढ़कर एक गानों पर सपना ऐसे डांस करती हैं कि लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं. या फिर यूं कहे कि सपना ने देसी ही नहीं विदेशियों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया है. अब जब हम उनकी इतनी बात कर ही रहे हैं, तो आपको बता दें कि सपना चौधरी का एक जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हमें यकीन है उनका ये गाना सुनकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. तो आइए आपको भी बता देते हैं सपना के इस गाने नाम...
सपना ने दिखाए लटकों-झटकों के साथ धमाकेदार मूव्स
वायरल हो रही इस वीडियो में डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ‘गदर' गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं. सपना को देखने के लिए वहां हजारों लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही हैं. लोग उनके गाने पर खूब ठुमके लगा रहे हैं और खूब मस्ती भी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस गाने में सपना चौधरी अपने स्टेज शो के दौरान सलवार सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें वो लटकों-झटकों के साथ धमाकेदार मूव्स करती दिख रही हैं, जिसके लोग दीवाने हो रहे हैं.
लोग कर रहे सपना के गाने को खूब एन्जॉय
ये तो हम सभी जानते हैं कि चाहे सपना का स्टेज डांस हो या फिर स्क्रीन डांस वो अपने हर गाने से लोगों के बीच छा जाती हैं. वहीं इन दिनों जो सपना का स्टेज डांस वायरल हो रहा है, उसमे उन्होंने सफेद और गुलाबी कलर का सूट पहना हुआ है. उनका डांस देखने के लिए वहां काफी लोग मौजूद नजर आ रहे हैं, को उनके डांस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. सपना चौधरी हरियाणवी गाना ‘गदर’ पर जबरदस्त धमाल मचाती दिख रही हैं. वहीं इस गाने को अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.