सपना चौधरी ने टाइट सूट पहन लगाए जबरदस्त ठुमके, सामने आया वीडियो

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी का एक गाना जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर आप भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं उस गाने नाम.

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी का एक गाना जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर आप भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं उस गाने नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
yy6797

image source social media

Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणा से निकलकर सपना चौधरी पूरी दुनिया पर राज कर रही हैं. जी हां एक्ट्रेस, डांसर और सिंगर सपना जब-जब स्टेज पर आती हैं, तो धूम मचा देती हैं. एक से बढ़कर एक गानों पर सपना ऐसे डांस करती हैं कि लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं. या फिर यूं कहे कि सपना ने देसी ही नहीं विदेशियों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया है. इसी बीच सपना चौधरी का एक गाना जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर आप भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं उस गाने का नाम. 

सपना ने दिखाए लटकों-झटकों के साथ धमाकेदार मूव्स

Advertisment

वायरल हो रही इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ‘मैं तेरी नचाई नाचू सु’ गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं. सपना को देखने के लिए वहां हजारों लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही हैं. लोग उनके गाने खूब ठुमके लगा रहे हैं और खूब मस्ती भी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस गाने को सुनकर लोग भी ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सपना चौधरी अपने स्टेज शो के दौरान सलवार सूट में नजर आ रही हैं जिसमें वो लटकों-झटकों के साथ धमाकेदार मूव्स करती दिख रही हैं, जिसके लोग दीवाने हो रहे हैं.  

गाने को मिले करोड़ों व्यूज

सपना का स्टेज डांस हो या फिर स्क्रीन डांस वो अपने हर गाने से लोगों के बीच छा जाती हैं. वहीं इन दिनों, जो सपना का पुराना स्टेज डांस वायरल हो रहा है, उसमे उन्होंने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है. उनका डांस देखने के लिए वहां काफी लोग मौजूद नजर आ रहे हैं. सपना चौधरी हरियाणवी गाना ‘मैं तेरी नचाई नाचूं सू’ पर जबरदस्त धमाल मचाती दिख रही हैं. अब तक इस गानों को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कानूनी पचड़े में फंसा Shahrukh Khan का बंगला 'मन्नत', एक्टिविस्ट ने लगाए ये आरोप

Sapna Choudhary dance sapna choudhary Entertainment News in Hindi Hariyanavi Dancer Sapna Choudhary Sapna Choudhary dancing queen Sapna Choudhary Fans मनोरंजन की खबरें Sapna Choudhary boldest photo latest news in Hindi sapna choudhary dance video dancer sapna choudhary latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें sapna choudhary bold dance
Advertisment