Advertisment

Sapna Choudhary ने गुलाबी सूट पहन स्टेज पर गिराई बिजली, होवे गुदगुदी मैं मर जाउंगी पर दिखाया मस्त डांस

Haryanvi Dancer सपना चौधरी के पुराने स्टेज डांस वीडियो फेसबुक पर जमकर वायरल होते हैं. इनमें से एक वीडियो में सपना गुलाबी सूट पहन मस्त डांस करती दिखीं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
sapna choudhary hot stage dance
Advertisment

Sapna Choudhary Dance Video: लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी का हुस्न कहर है. लोग उनकी अदाओं और डांस पर लट्टू रहते हैं. सपना को हरियाणवी डांसर और हरियाणा की क्वीन कहा जाता है. वह एक जमाने में स्टेज शोज से दर्शकों की फेवरेट बन गई थीं. स्टेज पर जब सपना देसी ठुमके लगाती हैं तो लोग आहें भरने लगते हैं. सपना को खुले बालों में डांस करते हुए देखकर उनके फैंस होश खो बैठते हैं. ऐसे ही सपना चौधरी का एक पुराना स्टेज डांस वीडियो फेसबुक पर बवाल मचा रहा है. इसमें सपना गुलाबी सूट पहनकर किलर मूव्ज दिखा रही हैं.

ये भी पढ़ें- पापा का IAS बनाने का सपना तोड़कर बन गईं एक्ट्रेस, बोल्ड सीन्स देकर फिल्मों में मचाया तहलका

खुले बालों में दिखाए लटके-झटके
ये पुराना वीडियो सपना के एक स्टेज शो का है. इसमें वह भीड़ के सामने स्टेज पर डांस कर रही हैं. सपना अपने गाने होवे गुदगुदी मैं मर जाउंगी...पर किलर डांस कर रही हैं. उन्होंने गुलाबी सूट पहना है जिस पर पीले रंग की कढ़ाई है. खुले बाल और मिनिमल मेकअप में सपना चौधरी काफी खूबसूरत लग रही हैं. फेसबुक पर सपना का ये वीडियो काफी  वायरल है. 

सपना इस गाने में काफी मासूम और साधारण दिख रही हैं. उन्होंने अपने अंदाज में देसी ठुमके लगाए और पब्लिक को झूमने को मजबूर कर दिया.  इस गाने में शानदार अदाओं और चेहरे की अदाओं से सबको घायल कर रही हैं. सपना का ट्रेडिशनल लुक दर्शकों को पसंद आ रहा है. हर कोई  उन्हें मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा है. उनके मटकते फिगर पर लड़के आहें भर रहे हैं. यूट्यूब पर इस डांस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 'पहले चलना सीख लो...' साड़ी में शाहरुख की लाडली सुहाना का चलना हुआ मुश्किल, video 

सपना ने इन्ही सेटज शो से भारत के कोने-कोने में पहचान बनाई है. आज वो एक लाइव शो के लाखों रुपये चार्ज करती हैं. सपना का स्टारडम इतना ज्यादा है कि उनकी झलक देखने लोग बेकाबू हो जाते हैं. वह बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं.

sapna choudhary सपना चौधरी सपना चौधरी वीडियो dancer sapna choudhary sapna choudhary dance video Sapna Choudhary dance
Advertisment
Advertisment