/newsnation/media/media_files/2025/08/11/sapna-2025-08-11-15-05-47.jpg)
Sapna Choudhary Photograph: (Youtube @FaridoonShahryar)
Sapna Choudhary: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी काफी समय से अपनी बायोपिक 'मैडम सपना' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले साल इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. इस फिल्म में सपना की लाइफ की पूरी जर्नी को दिखाया जाएगा. इन सबके बीच सपना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ की जर्नी, स्ट्रग्ल के बारे में बात की. इसक दौरान उन्होंने ओटीटी और सोशल मीडिया पर एडल्ट कंटेंट को लेकर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि इसके लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
कैसा रहा सपना का सफर?
सपना चौधरी ने हाल ही में फरीदून शहरयार संग बातचीत में अपने सफर के बारे में बात की. सपना से जब पूछा गया कि उनका सपना से मैडम सपना बनने तक का सफर कैसा रहा तो उन्होंने कहा- 'संघर्ष से भरा, गंदी आंखों-बातों से भरा, प्रेम से भरा. स्ट्रगल और रिस्पेक्ट, शायद आज जो मैं कैरी करती हूं. सपना से लेकर मैडम सपना तक का सफर हर इमोशन कैरी करता है. मैं इमोशनली टूटी भी हूं, जुड़ी भी हूं. लोगों की सुनी भी है. सब देखा है. बहुत इमोशन है सपना से मैडम सपना बनने के सफर में.' इसके बाद सपना ने हाल ही में सरकार द्वारा एडल्ट साइट और कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने का भी सपोर्ट किया.
'मैं कोई दूध की धुली नहीं हूं'
जब सपना चौधरी से पूछा गया कि हाल ही में एडल्ट साइट औरओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया गया था तो उन्होंने इसका सपोर्ट किया था. इस बारे में उनका क्या कहना है, तो सपना ने कहा- 'मुझे लगता है कि, जैसे मेरे भी बच्चे हैं और जब उन्हें किसी चीज के लिए मना किया जाता है तो वो सोचते है कि ऐसा क्या है. वहीं, किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18+ लिखा जाता है, ऐसे में बच्चा सोचता है कि ऐसा क्या है और वो फिर उसे देखता है. मुझे लगता है कि ऐसा कुछ करना चाहिए कि वहां 18+ लिखा है तो वहीं बच्चा उसे देख पाए. ऐसा नहीं है कि हर चीज वलगर है, देखने का नजरियां भी है. ऐसा नहीं है, मैं कोई दूध की धूली नहीं हूं. लेकिन मैंने अपनी गलती से ही सीखा है.'
ये भी पढ़ें- सड़कों पर मांगी भिक्षा, बनी संन्यासी, 3 साल से ऐसे जिंदगी गुजार रही 'शक्तिमान' की ये एक्ट्रेस