Advertisment

सपना चौधरी के आंगन में दूसरी बार गूंजी किलकारी, हरियाणवी डांसर ने दिया बेटे को जन्म

हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी जितनी अपने डांस के लिए चर्चा में रहती है. उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर चर्चा में रहती है. हाल ही में सपना दूसरी बार मां बनी है. सपना ने बेटे को जन्म दिया है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
सपना चौधरी-वीर साहू

सपना चौधरी-वीर साहू

Advertisment

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी और वीर साहू एक बार फिर माता-पिता बन गए है. हाल ही में सपना ने बेटे को जन्म दिया है.  सपना चौधरी 34 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी है. इस खबर का पता एक वीडियो के जरिए पता चला है. जिसमें सपना अपने पति वीर साहू और पंजाबी सिंगर बब्बू मान के साथ नजर आ रही है. सपना चौधरी का ये वीडियो उनके एक फैनपेज ने शेयर किया है.

बेटे के नामकरण में रखा इवेंट 

वीडियो में बब्बू मान ने सपना चौधरी की दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा करते हुए बताया कि वो और वीर साहू दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. वीडियो 11 नवंबर 2024 का है. जो वीर साहू के गांव का है. यहां उन्होंने अपने बेटे के नामकरण के लिए काफी बड़ा इवेंट रखा था. जिसमें खुद सिंगर बब्बू मान ने परफोर्मेंस दी थी. 

बेटे का रखा ये नाम 

इस वीडियो में बब्बू मान ने कहा कि सपना और वीर के घर एक और बेटा पैदा हुआ है. जिसका नाम 'शाह वीर' रखा गया है. जिसके बाद वहां खड़े सभी लोगों ने जमकर तालियां बजाई. वहीं सपना और वीर काफी खुश नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें एक तरफ फैंस सपना और वीर को बधाई दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ सवाल भी जमकर पूछ रहे हैं कि उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी क्यों छुपाई. 

सपना और वीर की कैसे हुई मुलाकात 

सपना और वीर की पहली मुलाकात  ‘साल 2016 में पहली बार एक ईवेंट के दौरान सपना और वीर से मुलाकात हुई थी. पहली बार सपना को वीर खड़ूस लगे थे. वीर शांत स्वभाव के हैं और कम बात करते हैं. इसी बात पर सपना का दिल आ गया था.’ सपना पहली मुलाकात के बाद वीर को खास याद नहीं रख पाईं और वीर ने भी सपना से बात करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. हालांकि दूसरी बार मुलाकात के बाद सपना ने खद जाकर वीर से बात करना शुरू कर दिया. सपना अपनी दूसरी मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताती हैं, ‘दूसरी बार मैंने वीर से बात करना शुरू किया. वीर की सादगी पर उनका दिल आ गया. वीर काफी कम बात करते हैं और मजाक तक नहीं करते.’

2020 में हुई शादी 

साल 2016 में सपना और वीर की प्रेमकहानी ने अपनी रफ्तार बढ़ाई और दोनों के बीच प्यार हो गया. साल 2020 में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. इसके बाद सपना चौधरी ने वीर साहू ने चुपचाप शादी कर ली. दोनों ने शादी को सीक्रेट रखा और किसी को इसकी कानों कान खबर नहीं लगी. इसके बाद सपना चौधरी जब प्रेग्नेंट हो गईं तो उन्होंने करवाचौथ पर पति के साथ फोटो शेयर कर फैंस को बताया.

पहले बेटे का रखा था ये नाम 

सपना चौधरी इससे पहले भी एक बेटे की मां बन चुकी हैं. जिसका नाम सपना और वीर ने 'पोरस' रखा है. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी भी सभी से छुपा कर रखी थी.  

ये भी पढ़ें -  सपना चौधरी कर रही थीं डांस, तभी एक मनचला पास आकर मुंह पर फेंकने लगा नोट, डर से सहम गईं डांसर

Trending Sapna Chaudhary Sapna Choudhary dance sapna choudhary veer sahu Sapna Choudhary dancing queen Babbu Maan Sapna Choudhary age Veer sahu desiqueen Sapna Choudhary Second Son
Advertisment
Advertisment
Advertisment