Advertisment

सुप्रीम कोर्ट में हुई फिल्म लापता लेडीज की स्क्रीनिंग, चीफ जस्टिस ने फैमिली के साथ देखी

आमिर खान द्वारा निर्मित किरण राव की फिल्म लापता लेडीज आज सुप्रीम कोर्ट में दिखाई गई. जिस लेकर अब फिल्म की अभिनेत्री प्रतिभा रांटा ने आभार जताया है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
film Laapataa Ladies in supreme court

film Laapataa Ladies in supreme court

Advertisment

किरण राव और आमिर खान की फिल्म लापता लेडीज को इस साल खूब सराहा गया है, जिसमें अभिनेत्री प्रतिभा रांता को भी काफी प्रशंसा मिली. इस फिल्म ने काफी सफलता हासिल की है और इसे 9 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के जजों और रजिस्ट्री सदस्यों के लिए ऑडिटोरियम में दिखाया गया. 

सुप्रीम कोर्ट में दिखाई गई फिल्म लापता लेडीज

जेंडर इक्वालिटी को दिखाने वाली इस फिल्म को ऑडियंस से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. अब, अभिनेत्री प्रतिभा रांता ने शेयर किया है कि वह इस पर बहुत खुश हैं और यह उन्होंने इसके लिए किसी भी पुरस्कार को पाने से कहीं बड़ी बात है.

प्रतिभा रांटा ने जताई फिल्म को लेकर खुशी

प्रतिभा कहती हैं, "मैं बहुत खुश हूं. मैं इस भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मैं साथ ही साथ घबराई हुई हूं कि इतने कोर्ट में बैठे इतने प्रतिष्ठित लोग मेरी फिल्म देखेंगे. यह अवार्ड पाने से कहीं बड़ी बात है. किसी भी अभिनेता के लिए इस तरह की तारीफ बहुत मायने रखती है.

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने देखी फिल्म

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि मैं लापता लेडीज का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करती हूं. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पहल पर, सुप्रीम कोर्ट के संचार प्रभाग ने शुक्रवार, 9 अगस्त को लापता लेडीज़ की एक खास स्क्रीनिंग की मेजबानी की.

यह भी पढ़ें-  कुमार सानू ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए गाना क्यों गाया?, सिंगर ने पोस्ट कर खुद बताई सच्चाई

आमिर खान और किरण राव ने की सभी से बातचीत 

कोर्ट के समय के बाद शाम 4:15 बजे से 6:20 बजे तक हुई इस स्क्रीनिंग में सुप्रीम कोर्ट के सभी जज, उनके फैमली को लोग और रजिस्ट्री सदस्य शामिल हुए. फिल्म के बाद, आमिर खान और किरण राव ने सभी लोगों से बातचीत की.

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने जागरूकता के लिए पहल की

यह कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में आयोजित किया गया था और यह भारत के मुख्य न्यायाधीश के लिंग संवेदीकरण कार्यक्रम का हिस्सा था. उसी समाचार स्रोत के अनुसार, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने बार एंड बेंच को बताया कि इस पहल का उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के बीच जागरूकता बढ़ाना है.

Pratibha Ranta National Crush Pratibha Ranta Actress Pratibha Ranta Kiran Rao film Lapata Ladies Lapata Ladies in Supreme Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment