Seema Pahwa On Influencers: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री सीमा पाहवा के एक बयान पर बवाल मच गया है. एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में सीमा पाहवा ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के बढ़ते स्टारडम की आलोटना की है. एक्ट्रेस ने इस पर निराशा जताई कि आज के सोशल मीडिया स्टार्स को उनके जैसे दिग्गज अभिनेता से ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही है. एक्ट्रेस ने अपने बयान में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को एक नई बीमारी बताया है. फिलहाल, यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मिनी स्कर्ट वाली लड़की ने कार्तिक आर्यन को किया प्रपोज...सुनाई मजेदार POEM, वीडियो वायरल
रील्स से मिला स्टारडम काबिल-ए-तारीफ नहीं
सीमा पाहवा ने दम लगा के हईसा, बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. वह आलिया भट्ट के साथ गंगूबाई में भी नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने आज के जमाने में सोशल मीडिया पर रीलों और लाइक्स से मिलने वाली पॉपुलैरिटी की आलोचना की है.
हम इन्फ्लुएंसर्स के साथ नहीं खड़े हो सकते
शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने कहा, "आजकल, इन्फ्लुएंसर्स एक नई बीमारी है. मुझे लगता है कि हमें इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि हम उनके साथ कैसे खड़े हो सकते हैं? उन्होंने 20 रील पोस्ट करके जो स्टारडम और फेम हासिल किया है, जबकि मुझे पहचान बनाने में 50 साल लग गए. उन्हें मेरे बराबर कैसे माना जा सकता है?
इन्फ्लुएंसर्स की डिमांड देखकर दुख होता है
सीमा ने आगे बताया कि, मुझे अपने ही इंडस्ट्री के कास्टिंग डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को यह कहते हुए सुना है कि फला इन्फ्लुएंसर्स के पास इतने फॉलोवर्स हैं. मुझे ये देखकर दुख होता है कि आप ऐसा नहीं होने दे सकते. दर्शक इन प्रभावशाली लोगों को रीलों में देखते हैं, और निर्माता अब कहते हैं, 'यह कोई फेमस चेहरा है, उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है, उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करो.' यह निराशाजनक है."
एक्ट्रेस हो गईं ट्रोल
सोशल मीडिया पर सीमा पाहवा का बयान आते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. अधिकतर यूजर्स ने उन्हें याद दिलवाया कि इन्फ्लुएंसर्स ने ही उनके काम को पहचान दी है. लोग उन्हें पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर तारीफ करते हैं. अधिकतर लोगों ने उन्हें जलन की भावना से दूर रहने की नसीहत दी.
ये भी पढ़ें- 'जय श्री राम' के नारे से पूजा भट्ट को हुई तकलीफ, पढ़ाने लगीं धर्म का पाठ, फिर लोगों ने...