Shah Rukh Khan Death Threats: सलमान खान (Salman Khan) के बाद अब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख (Shahrukh Khan) को जान से मारने की धमकी मिली है. खबर सामने आते ही पुलिस ने इसमें तुरंत एक्शन लिया और दिस नंबर से फोन आया था, उस शख्स के यहां पहुंचकर उससे पूछताछ की गई.. हालांकि आरोप में फंसे फैजान ने पुलिस के सामने एक बड़ा खुलासा किया और कुछ अलग ही कहानी सुनाई. उसने दावा किया है कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था. बता दें, 2 नवंबर के दिन ही शाहरुख खान ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया था.
फैजान ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी देने के आरोप में जिस शख्स के फोन से कॉल किया गया था, उससे पूछताछ की. वहीं उसने एक अलग ही कहानी बताई. इस शख्स का नाम फैजान है, जो पेशे से एक वकील है. उसने दावा किया है कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था. उसने कहा- 'मेरा नाम फैजान खान, मेरे नाम और नंबर का गलत इस्तेमाल किया गया है. मेरा वीवो का फोन 2 नवंबर को रायपुर में चोरी हो गया था मैने शिकायत दर्ज करवाई थी.' वहीं, फैजान ने ये भी खुलासा किया कि उसने पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर को शाहरुख खान के खिलाफ एक शिकायत की है. ऐसे में शायद उसके नाम का इस्तेमाल कर उसे फंसाया जदा रहा है.
शाहरुख को धमकी में क्या कहा गया
मिली जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान के नाम धमकी भरा कॉल बांद्रा पुलिस को 5 नवंबर को, दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर आया था. धमकी में कहा गया- 'शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना... अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा.' जब पुलिस ने उसकी पहचान पूछी तो उसने कहा- 'ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है, अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो.' जिसके बाद पुलिस की टीम ने नंबर की आखिरी लोकेशन का पता लगाया और रायपुर में फैजान से पूछताछ की. वहीं, पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- BREAKING: शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, सलमान के हैं करीबी दोस्त