Hurun India Rich List 2024 Shah Rukh Khan Networth: बॉलीवुड के बादशाह सुपरस्टार शाहरुख खान ने दुनियाभर में शोहरत हासिल की है. एक्टिंग में तो किंग खान का कोई जवाब नहीं है. लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपना हाथ बिजनेस में भी आजमाया है. अब पहली बार शाहरुख अडानी-अंबानी की तरह सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, उन्होंने हुरुन इंडिया की रईसों की लिस्ट (Hurun India Rich List 2024) में जगह बनाई है. इस लिस्ट में शाहरुख की नेटवर्थ के आंकड़े भी सामने आए हैं. चलिए जानते हैं...
कितनी हैं किंग खान की नेटवर्थ?
हुरुन इंडिया के मुताबिक, शाहरुख खान की संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस लिस्ट में वो केवल अपनी एक्टिंग के जरिए शामिल नहीं हुए हैं बल्कि अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के फाउंडर के तौर पर शामिल हुए हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस ने कई बड़े और सफल फिल्मों का निर्माण किया है. हुरुन इंडिया ने कहा, शाहरुख खान की संपत्ति आईपीएल (IPL) क्रिकेट टीम कोलकाता नाईट राइर्स (Kolkata Knight Riders) के चलते भी बढ़ी है जो कि एक सफल फ्रैंचाइजी है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में 334 अमीरों के नाम हैं.
हुरुन इंडिया के फाउंडर ने क्या कहा?
हुरुन इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा, 'क्रिकेट और फिल्में भारत की दिल की धड़कन है. आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स में अपनी होल्डिंग वैल्यू के चलते पहली बार शाहरुख खान हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हुए हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इस लिस्ट में पहली बार शामिल हुए 7 लोगों ने एक साल में 40,500 करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ा है. इस लिस्ट में सेलेब्स की बात हो तो, नंबर वन पर शाहरुख खान, दूसरे पर जूही चावला, तीसरे पर ऋतिक रोशन और चौथे पर अमिताभ बच्चन और पांचवें पर करण जौहर हैं.
ये भी पढ़ें- Deepika-Ranveer New Flat: पहले बच्चे का नए घर में स्वागत करेंगे दीपिका-रणवीर, कीमत कर देगी हैरान!