Shah Rukh Khan Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को धमकाने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी का असली नाम फैजान खान है जो पेशे से एक वकील है. उसके फोन से मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में SRK के नाम एक धमकीभरा कॉल आया था. धमकी देने वाले ने शाहरुख खान से 50 लाख की फिरौती की मांग की गई थी. हालांकि, पुलिस की गिरफ्त में आते ही फैजान ने धमकी देने से इनकार किया है. उसने दावा किया कि उसका मोबाइल गुम हो गया था जिसकी शिकायत उसने पुलिस स्टेशन में करवाई थी.
ये भी पढ़ें- Sikandar Shooting: भव्य सेट- डैशिंग लुक...ऐसे सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं सलमान खान, लीक हुईं PHOTOS
फैजान ने किया धमकी देने से इनकार
पिछले महीने अक्टूबर में, फैजान ने कथित तौर पर शाहरुख खान के नाम धमकी भरा फोन किया था. उन्होंने किंग खान से 50 लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस ने उसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. फैजान पेशे से वकील है. उसने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल फोन खो दिया है, और 2 नवंबर को उसने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. धमकी देने के लिए उसके मोबाइल का गलत इस्तेमाल किया गया है. उसने सभी आरोपों से इनकार किया है.
फैजान ने बिश्नोई समाज को बताया दोस्त
पुलिस ने फैजान के खिलाफ BNS की धारा 308 (4) (जान से मारने की धमकी देकर उगाही और 351 (3)(4) के तहत केस दर्ज करवाया है. जिस नंबर से शाहरुख के नाम धमकी दी गई वह फैजान के नाम पर रजिस्टर है. फैजान ने पुलिस को उसने दोस्तों के सामने शाहरुख खान की फिल्म 'अंजाम' के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई थी. इसमें वह हिरण के शिकार की बात कर रहे थे. मैं राजस्थान से हूं और बिश्नोई समाज हमारा दोस्त है. तो मैंने कहा था मुसलमान अगर हिरन के शिकार की बात करे तो यह निंदनीय है. मैंने इस पर ऐतराज जताया था लेकिन किसी ने जानबूझकर मेरे मोबाइस से धमकी दी है. यह मेरे खिलाफ साजिश है.
शाहरुख खान को मिली धमकी के उनके घर मन्नत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किंग खान से पहले सुपरस्टार सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इस साल अप्रैल में सलान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी. इसके बाद से उनके लिए वाई+ सुरक्षा अपग्रेड कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai को प्लास्टिक कहे जाने पर भड़क गए थे अभिषेक बच्चन, दिया था ऐसा तगड़ा जवाब