Actress delivered deceased baby: मां बनने का सपना हर महिला देखती हैं. शादी के बाद सभी स्त्री ये चाहती हैं कि उनकी गोद जल्द से जल्द भर जाए. ऐसी ही चाहत एक एक्ट्रेस की भी रही. हालांकि उन्हें बच्चा पैदा करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं इतनी परेशानियों के बाद जब उनकी कोख से मरे हुए बच्चे ने जन्म लिया तो वह बुरी तरह से टूट गई. अब हाल ही में उस एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने जिंदगी के उस दर्दभरे पन्ने के बारे में बताया जिसके बारे में बात करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
कई परेशानियों के बाद हुईं प्रेग्नेंट
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो शाहिद कपूर की सौतेली मां वंदना सजनानी हैं. शाहिद के पिता राजेश खट्टर की पत्नी और एक्ट्रेस वंदना सजनानी ने हाल ही में बताया कि उन्होंने मां बनने के लिए बहुत प्रयास किए थे. उन्होंने नैचुरल सेलेकर IVF और सरोगेसी सब ट्राई किया. यहां तक कि उन्होंने वैष्णो देवी और कई मंदिरों में भी मन्नत मांगी थीं.
मरे हुए बच्चे को दिया जन्म
इतना कुछ करने के बाद जब उन्हें मिरेकल से बेबी हुआ तो उसके 5 महीने बाद ही उनका मिसकैरेज हो गया था. इसके लिए वो दर्द भरे प्रॉसीजर से गुजरी और ट्रामा भी सहा.एक्ट्रेस ने कहा कि वो उन दिनों बहुत ज्यादा टीवी करती थीं. तभी पांच महीने में उनका मिसकैरिज हो गया था. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान डॉक्टर ने उन्हें बैड न्यूज दी कि वह नहीं रहा. लेकिन एक्ट्रेस इस बात पर अड़ी थीं कि वह अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं. भले ही वह मर गया हो.
44 की उम्र बनीं मां तो लोगों ने किया ट्रोल
इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उनकी ये बात सुनकर डॉक्टर शाॅक्ड हुए और कहा कि 'पागल हो क्या, बच्चा मर चुका है. क्यों इस दर्द से गुजरना चाहती हो. बेबी में जान ही नहीं है वो मर चुका है तो हमें सी-सेक्शन करना होगा. इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि उनके दिमाग में उस वक्त ये था कि हो सकता है कि बच्चा जिंदा हो इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया.वहीं वंदना और राजेश खट्टर के लिए वो पल किसी चमत्कार से कम नहीं था, जब उन्हें कई सारे असफल प्रयासों के बाद बच्चे का सुख मिला.हालांकि 44 की उम्र में बच्चा पैदा करने को लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया. लोगों ने कहा कि दादा-दादी बनने की उम्र में वह माता-पिता बन रहे हैं.
वंदना का वर्कफ्रंट
बता दें कि वंदना का टीवी इंडस्ट्री में बहुत नाम है. ये 'क्या कसूर है अमाला का', 'त्रिपल एक्स' और 'फोर प्ले' जैसे कई सारे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वंदना 'दिल धड़कने दो','रिश्ते','भीष्मा', 'लक लक की बात है' जैसी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं..
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की तरह इन स्टार्स ने भी परिवार के लिए छोड़ी शराब-सिगरेट, एक एक्ट्रेस भी थीं चेन स्मोकर