बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान के करियर 2000 का शुरुआती दशक शाहरुख के लिए काफी अच्छा साबित हुआ था. एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी है. शाहरुख की कुछ फिल्में ऐसी है. जिन्होंने ऑडियंस को खूब रुलाया है. एक्टर की एक फिल्म ऐसी थी, जिसने ना सिर्फ ऑडियंस को बल्कि पूरी स्टार कास्ट को रुला दिया था. वो फिल्म डायरेक्टर निखिल आडवाणी की 'कल हो ना हो' थी. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर थे. फिल्म में सैफ, प्रीति और शाहरुख का ये लव ट्रायंगर स्टोरी उस समय सभी के लिए नई थी. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
मुझे इस सीन में तुम्हारी जरूरत
फिल्म में स्वीटू का रोल करने वाली डेलनाज ईरानी ने इंटरव्यू में क्लाइमैक्स के बारे में बताया था. जब शाहरुख खान की डेथ का सीन दिखाया गया था. एक्ट्रेस ने बताया- 'आखिरी सीन, अमन की मौत का सीन, मुझे अच्छी तरह याद है कि मैंने टीवी शूट शेड्यूल किया हुआ था. हम कॉम्बिनेशन शूट करते थे, इसलिए मैंने अपने डायरेक्टर से पूछा कि क्या मुझे एक दिन की छुट्टी मिल सकती है. उन्होंने कहा, 'देखो डेलनाज, यह एक बहुत बड़ा सीक्वेंस है, फिल्म का सबसे जरुरी हिस्सा है, और मुझे इस सीन में तुम्हारी ज़रूरत है.'
फिल्म में असली में रो पड़ी एक्ट्रेस
इसके बाद उन्होंने कहा- अमन के मरने वाला सीन शूट हो रहा था, जब किसी ने सीन में ग्लीसरीन का इस्तेमाल नहीं किया था. सभी एक्टर्स उस सीन में असली में रोए थे क्योंकि उसमें शाहरुख खान की एक्टिंग काफी ज्यादा बढ़िया थी. शाहरुख के रोने वाले सीन की वजह से फिल्म काफी ज्यादा हिट हुई थी.
15 नवंबर को दोबारा रिलीज हुई फिल्म
इस फिल्म में सभी का काम अच्छा था लेकिन शाहरुख ने अपने काम से फिल्म में चार चांद लगा दिए. फिल्म के गाने आज भी लोगों के दिलों में इस तरह बसे हुए हैं, कि खुद शाहरुख भी उसके मुरीद हैं. अब ये उस फिल्म का जादू ही है जिसने इसे दोबारा थिएटर्स में रिलीज होने पर मजबूर कर दिया है. फिल्म 15 नवंबर को थिएटर्स में दोबारा रिलीज हो गई है.
ये भी पढ़ें- 'बहुत नीचे गिर गए', आखिर क्यों धनुष पर भड़कीं नयनतारा, लिख दिया ओपन लेटर
ये भी पढ़ें- 'हम आपके हैं कौन' में इसने निभाया था डबल रोल, 30 साल बाद माधुरी दीक्षित ने किया खुलासा