Advertisment

Shahrukh Khan को नहीं आती होस्टिंग? चीटिंग करते हुए एक्टर का Video वायरल

Shahrukh Khan Viral Video: सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भड़क गए हैं और एक्टर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shahrukh (1)

Shahrukh Khan Viral Video

Advertisment

Shahrukh Khan Viral Video: हाल ही में अबू धाबी में हुए 24वें IIFA 2024 अवार्ड्स की होस्टिंग शाहरुख खान ने की थी. किंग खान के साथ विक्की कौशल ने भी शो को होस्ट किया था. दोनों स्टेज पर मस्ती करते और डांस करते नजर आए.दर्शकों ने दोनों के होस्टिंग स्टाइल की खूब तारीफ की थी. इस बीच अब किंग खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भड़क गए हैं और एक्टर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, एक्टर जिस तरह से शाहरुख होस्टिंग कर रहे हैं, उसमें भी एक ट्विस्ट है. चलिए जानते हैं क्या है माजरा-

शाहरुख ने कैसे की होस्टिंग?

दरअसल, सोशल मीडिया पर किंग खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो होस्टिंग करते हुए फंक्शन में पूरा समा बांध रहे हैं. एक्टर जिस तरह से  डायलॉग बोल रहे हैं, उसमें एक ट्विस्ट है. किंग खान जो डायलॉग बोल रहे हैं वो खुद से नहीं बल्कि गे टेलीप्रॉम्पटर से देख कर पढ़ रहे थे   जिसे एक शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसे देखने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं. 

लोग एक्टर को कर रहे ट्रोल

किंग खान का वीडियो देखने के बाद यूजर्स शाहरुख खान को ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा- ''ये सब टेलीप्रॉम्पटर से देखकर बोलते हैं मतलब कुछ भी असली नहीं होता, सबकुछ स्क्रिप्टेड है हर एक शब्द.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'टेलीप्रॉम्पटर के आगे भी एक दुनिया है जिसे कंटेंट राइटर कहते हैं. हर सफल शो के पीछे शो के राइटर का सबसे बड़ा रोल होता है जिसके बारे में कोई बात नहीं करता.' इस तरह से कुछ लोग किंग खान का सपोर्ट करते हुए भी नजर आए. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म डंकी में देखा गया था. वहीं अब वो किंग में अपनी बेटी सुहाना के साथ नजर आएंगे. 

king khan

ये भी पढ़ें- एक-दूसरे से जलते हैं कपूर खानदान के ये भाई-बहन, एक ने पालने से फेंका तो दूसरे ने कहा बदतमीज

shahrukh khan shahrukh khan video Shahrukh Khan Video Viral IIFA AWARDS
Advertisment
Advertisment