'गलती हो जाए, तो पापा हैं ना', मीडिया के सामने शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने क्यों मांगी माफी?

Aryan Khan Video: शाहरुख खान के बेटे 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं. ऐसे में शो के प्रीव्यू लॉन्च इवेंट में आर्यन मीडिया के सामने माफी मांगते नजर आए.

Aryan Khan Video: शाहरुख खान के बेटे 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं. ऐसे में शो के प्रीव्यू लॉन्च इवेंट में आर्यन मीडिया के सामने माफी मांगते नजर आए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aaryan Khan (1)

Aaryan Khan-Shahrukh Khan Photograph: (Instagram @viralbhayani)

Aryan Khan Video: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान एक्टिंग नहीं बल्कि निर्देशन से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. उनका पहाल शो  'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Ba***ds of Bollywood) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस बीच शो के प्रीव्यू लॉन्च इवेंट में आर्यन ने पहली बार मीडिया के सामने स्पीच दी. इस दौरान वो बेहद नर्वस नजर आए. इतना ही नहीं, आर्यन ने मीडिया के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी.

Advertisment

स्पीच में क्या बोले आर्यन?

सामने आए वीडियो में शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन को मीडिया के सामने इंट्रोड्यूज करवाया. इसके बाद आर्यन ने अपनी स्पीच शुरू की. आर्यन ने कहा, 'आज मैं बहुत नर्वस हूं, क्योंकि मैं पहली बार आप सबके सामने स्टेज पर आया हूं और इसलिए मैं दो दिन और तीन रातों से यह स्पीच बार-बार लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं. मैं इतना नर्वस हूं कि मैंने टेलीप्रॉम्पटर पर भी लिखवाया है. अगर लाइट चली जाए तो मैं कागज के टुकड़े पर भी लिखकर लाया हूं और टॉर्च साथ में लाया हूं.  तब भी मुझसे गलती हो जाए तो पापा हैं ना'

आर्यन ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

इसके बाद आर्यन ने आगे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा- 'इन सबके बाद भी मुझसे गलती हो जाए तो मुझे प्लीज माफ कर देना ये मेरा पहली बार है.' फिर उन्होंने बताया कि इस शो पर उन्होंने चार साल तक मेहनत की है,सैकड़ों बार डिस्कशंस किए हैं और फिर कई सारे रीटेक्स के बाद ये सीरीज बनाई है. बता दें, इस सीरीज का निर्देशन करने के अलावा आर्यन ने इसकी कहानी भी लिखी है. वहीं, गौरी खान ने इसे प्रोड्यूस किया है. सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें सहेर बम्बा, लक्ष्य, बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, राघव जुयाल, गौतमी कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे और ये18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.

ये भी पढ़ें- The Bads Of Bollywood: बॉबी देओल से लेकर राघव जुयाल तक, आर्यन खान की सीरीज की फुल स्टार कास्ट से उठा पर्दा

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Bads of Bollywood The Bads Of Bollywood shahrukh khan aryan khan show Aryan Khan
Advertisment