3 सितंबर 1952 को दिल्ली में जन्में शक्ति कपूर ने 1975 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अपने करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
शक्ति कपूर ऐसे एक्टर हैं जो हर रोल में खुद को ढाल लेते थे. न सिर्फ कॉमिक रोल बल्कि खूंखार विलेन बनकर भी उन्होंने दर्शकों को खूब डराया है.
1998 में की फिल्म गुंडा में शक्ति कपूर ने चुटिया नाम का किरदार निभाया जो बहुत फनी और डरावना था. वह विलेन के छोटे भाई बने और सबके दिलों में खौफ पैदा कर दिया. उनका लुक भी काफी अजीब था जिसे देखकर ही हंसी आती है.
आमिर खान और सलमान की फिल्म अंदाज अपना-अपना में शक्ति कपूर ने क्राइम मास्टर गोगा का रोल प्ले किया था. यह उनका सबसे पॉपुलर और आइकॉनिक रोल है जो सबको पसंद आया था. शक्ति कपूर दर्शकों के दिलों में बस गए थे.
गोविंदा की फिल्म राजा बाबू साल 1994 में रिलीज हुई थी. इसमें शक्ति कपूर उनके दोस्त नंदू बने थे. इस कॉमिक रोल में शक्ति कपूर ने शानदार एक्टिंग और कॉमेडी से सबको खूब हंसाया था. उनका ये किरदार यादगार बन गया. नंदू सबका बंदू डायलॉग खूब वायरल हुआ था.
फिल्म रक्तधार में शक्ति कपूर ने किन्नर बनकर सबके होश उड़ा दिए थे. एक्टर की दमदार परफॉर्मेंस देखकर दर्शक उनके टैलेंट के मुरीद हो गए थे.
गोविंदा की फिल्म साजन चले ससुराल में शक्ति कपूर ने छोटे से रोल से भी सबको खूब हंसाया था. वह हर किरदार के लिए अनोखा गेटअप कैरी करते थे. इस तरह उनके किरदार यादगार रह जाते थे.
ईना मीना डीका में शक्ति कपूर ने काली बनकर सबको एंटरटेन किया था. फिल्म में उनका अवतार देखकर लोग हंसे तो डरे भी. ये बेहद खतरनाक लुक था जिसमें शक्ति कपूर ने शानदार एक्टिंग से चार चांद लगा दिए थे.