Advertisment

एक दिन में 100 सिगरेट पीते थे शम्मी कपूर, साल में 21 दिन शराब से रहते थे दूर, जानते हैं एक्टर से जुड़े किस्से

Shammi Kapoor Birth Anniversary: शम्मी कपूर 1 दिन में 100 सिगरेट पी जाते थे. आज 21 अक्टूबर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर उनसे जुड़े कुछ किस्सों के बारे में जानेंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shammi

Shammi Kapoor Birth Anniversary

Advertisment

Shammi Kapoor Birth Anniversary: बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक रोमेंटिक एक्टर्स  ने बड़े पर्दे पर कमाल दिखाया है, लेकिन शम्मी कपूर जैसा आज तक कोई नहीं बन पाया. स्क्रीन पर शम्मी कपूर जब भी नजर आते थे उनका दिलकश अंदाज, पावरफुल अप्रोच  लोगों को खूब पसंद आता था. शम्मी ने 'प्यार किया तो डरना क्या', 'कश्मीर की कली', 'जानवर', 'तीसरी मंज़िल' जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. वो पर्दे पर जितने खुशमिजाज दिखाई देते थे, रियल लाइफ में उतने ही गुस्सैल थे. उन्हें शराब और सिगरेट पीने की लत थी. इतना ही नहीं वो 1 दिन में 100 सिगरेट पी जाते थे.  लेकिन उनकी लाइफ में एक शख्स की एंट्री हुई और सबकुछ बदल गया, आज 21 अक्तूबर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर अब उनसे जुड़े कुछ किस्सों के बारे में जानेंगे.

21  दिन शराब-सिगरेट से रहते थे दूर

शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) के बारे में उनके करीबी और उनकी दूसरी पत्नी नीला देवी ने बताया था कि एक्टर दिनभर में सौ-सौ सिगरेट पी जाया करते थे. शम्मी की वाइफ नीला ने बताया था कि जब वो सिगरेट और शराब पीते थे तो किसी की नहीं सुनते थे. हालांकि ये सब रोज नहीं बल्कि किसी खास दिन ही होता था. उनकी पत्नी ने ये भी खुलासा किया था कि साल में 21  दिन पर शराब और सिगरेट को छूते तक नहीं थे. क्योंकि उनकी पहली पत्नी गीता बाली 1 जनवरी को बीमार हुईं थी और 21 को उनका निधन हो गया था. ऐसे में वो इन 21 दिन  शराब और सिगरेट से दूर रहा करते थे. वहीं बाद में उन्होंने  धीरे-धीरे शराब पीना बिल्कुल छोड़ दिया था.

किसने बदली शम्मी कपूर की जिंदगी

शम्मी कपूर  की दूसरी पत्नी नीला देवी ने बताया था कि उनकी शादी के बाद जब शम्मी के माता-पिता की तबीयत खराब रहने लगी तो वो बहुत परेशान रहते थे.फिर उनके माता-पिता की मौत के बाद जब शम्मी मॉरिशस चले गए तो वहां उन्हों गुरुजी मिले जिन्होंने एक्टर की जिंदगी बदल दी. फिर उस दौरान उनके घर में   कंप्यूटर आ गया था. वो दिन और रात उसपर वक्त बिताने लगे थे. इसी वजह से उनकी सिगरेट की आदत भी छूट गई थी. लेकिन शम्मी कपूर के फेफड़ों इतने खराब हो गए थे कि वो लंबे वक्त तक वेंटिलेटर पर रहे थे.  जिसका असर किडनी पर भी आया और बाद में वो स्वस्थ तो हुए लेकिन उनकी किडनी तक बीमारी का असर हो गया था. साल 2011 में शम्मी कपूर इस दुनिया को छोड़ गए.

ये भी पढ़ें- बिस्तर पर पड़े-पड़े दुल्हन सी सजीं रकुल प्रीत...इंजरी में मनाया पहला करवा चौथ, जैकी भगनानी ने रखा व्रत

Shammi Kapoor shammi kapoor birthday Shammi Kapoor and Mumtaz Mumtaz Shammi Kapoor Love Story
Advertisment
Advertisment
Advertisment