Sharda Sinha Last Video: बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन (Sharda Sinha Death) हो गया है. छठ त्योहार पर उनका इस दुनिया से दाना फैंस को दुखी कर गया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका काफी समय से इलाज चल रहा था, लेकिन 5 नवंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली. अब अस्पताल से शाराद सिन्हा का आखिरी वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रियाज करती नजर आ रही है. ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो भी इसे देख रहा है उसकी आंखे नम हो जा रही हैं.
अस्पताल में गुनगुनाती दिखीं शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा का अस्पताल से जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो काफी कमजोर और बीमार मजर आ रही हैं. इस दौरान उनकी आंखें बंद हैं और वो कुछ गाने की कोशिश कर रही हैं. उनकी नाक में पाइप है, उनकी हालात बेहद खराब है, लेकिन इसके बावजूद भी उनके मन से गाने की चाहच नहीं हटी है, वो जाते-जाते भी लोगों को अपनी आवाज सुना रही है. बता दें, कुछ दिनों पहले ही उनका नया गाना ‘दुखवा मिटाईं छठी मइया’ (Dukhwa Mitayin Chhathi Maiya) रिलीज किया गया था. इस गाने की रिकॉर्डिंग का शॉर्ट वीडियो भी सामने आया था, जिसमें रदा सिन्हा को अपनी मधुर आवाज में गाना रिकॉर्ड करते देखा गया था.
कौन हैं शारदा सिन्हा?
जिन लोगों को नही पता, उन्हें बता दें कि शारदा सिन्हा बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका थी. वह अपने छठ गानों (Sharda Sinha Chhath Songs) को लेकर काफी ज्यादा प्रसिद्ध थी. उनके गानों छठ में हर घर में सुने जाते हैं. उन्होंने 62 से ज्यादा छठ के गानों को गाया है. उनके सिंगिंग करियर की बात करें तो शारदा सिन्हा ने इसकी शुरुआत साल 1980 से की थी. वो मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती थी. उन्हें अपने संगीत के लिए 1991 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. वहीं, साल 2018 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.