Sharda Sinha Lifestory: बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का 5 अक्टूबर 2024 को निधन (Sharda Sinha Death) हो गया. छठ त्योहार पर उनका इस दुनिया से जाना संगीत जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका काफी समय से इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. उन गाए हुए गाने लोगों के जुबान पर रहते हैं और छठ के गानों को तो लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. बिहार की कोकिला के नाम से पहचान बनाने वाली शारदा सिन्हा का जन्म काफी मन्नतों से हुआ था, वो 8 भाईयों की इकलौती बहन थी. चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें-
लाख मन्नतों के बाद हुआ जन्म
दरअसल, शारदा सिन्हा 8 भाईयों की इकलौती बहन थी. उनके परिवार में करीब 35 सालों से किसी भी लड़की का जन्म नहीं हुआ था. ऐसे में काफी मिन्नतों और दुओं के बाद सिंगर का जन्म हुआ था और उनके परिवार ने उन्हें बहुत प्यार-दुलार के साथ पाला था. उनकी बचपन से ही संगीत में रूची थी, और उनके पिता ने उन्हें संगीत की शिक्षा दिलवाई. उनके परिवार के बारे में बात करें, उनके पिता संगीत की शिक्षा दिलवाई ने दो शादियां की थी. पहली शादी से उनके तीन बेटे भुवनेश्वर शर्मा, चिरानंद शर्मा और मृत्युंजय शर्मा. फिर पहली पत्नी का निधन हो गया और गायिका के पिता ने दूसरी शादी की
दूसरी पत्नी ने दिया शारदा सिन्हा को जन्म
शारदा सिन्हा के पिता ने दूसरी शादी कि, जिससे उनके 6 बच्चे हुए. जिनमें 5 लड़कों में एक लड़की शारदा सिन्हा का जन्म हुआ, जिन्होंने संगीत को अपना करियर बनाया और देशभर में लोकप्रियता हासिल की. बता दें कि शारदा सिन्हा के 9 भाई-बहनों में सबसे बड़े वाले भाई का निधन हो चुका है. वहीं, शारदा भाई-बहनों में सातवें नंबर पर थीं. उनके बाद दो और उनके छोटे भाई हैं. गायिका के निधन के बाद से उनके मायके वाले सदमे में है. वहीं गायिका के पति डॉ ब्रज किशोर सिन्हा का भी कुछ समय पहले निधन हो गया था. उनके दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी है, वो भी संगीतकार हैं.
ये भी पढ़ें- शारदा सिन्हा का आखिरी Video हो रहा वायरल, अस्पताल में रियाज करती आईं नजर, हालत देख हो जाएंगी आंखें नम