Advertisment

Sharda Sinha ने पहले ही कर दी अपनी मौत की भविष्यवाणी, अब वायरल हुआ पुराना FB पोस्ट

शारदा सिन्हा ने अपने दिवंगत पति ब्रजकिशोर सिन्हा को याद करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी थी जो उनके निधन के बाद अब वायरल हो गई है. फैंस समझ गए कि यह उनकी मौत की भविष्यवाणी जैसा लगता है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
 Sharda Sinha FB Post Viral
Advertisment

Sharda Sinha FB Post Viral: बिहार की लीजेंड्री सिंगर शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं हैं. कल बुधवार, 5 नवंबर को उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. वह कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. शारदा सिन्हा 72 साल की थीं. इसी साल उन्होंने अपने पति ब्रजकिशोर सिन्हा को खो दिया था. अब शारदा सिन्हा के निधन के बाद उनकी एक पुरानी फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें कहीं न कहीं उन्होंने अपने निधन की भविष्यवाणी कर दी थी. वह जल्द से जल्द अपने पति के पास जाना चाहती थीं. 

ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Tribute: शारदा सिन्हा के निधन पर गम में डूबे ये स्टार्स, भीगी आंखों से दी श्रद्धांजलि

पति को कहा था मैं जल्दी ही आउंगी
इसी साल सितंबर में शारदा सिन्हा के पति का निधन हो गया था. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट करके फैंस को बताया कि कैसे उनके पति हर साल उनका जन्मदिन मनाते थे.  उन्होंने 22 सितंबर को अपने पति को खो दिया था और 17 सितंबर को उनसे आखिरी मुलाकात की थी. पोस्ट में शारदा ने बताया कि पति के लिए उनके आखिरी शब्द थे: "मैं जल्दी ही आऊंगी."

और आखिरकार पति के वियोग का दर्द नहीं झेल पाईं
एक इंटरव्यू में शारदा सिन्हा ने पति को खोने का दुख बताया था. उन्होंने कहा, "मुझे अभी भी उनकी मौजूदगी का एहसास होता है. मेरे बच्चे, वंदना और अंशुमान, अभी भी महसूस करते हैं कि उनके पिता किसी काम से बाहर गए हैं. जल्द ही वापस आ जाएंगे. यह हमारी आखिरी मुलाकात की तस्वीर है. सन्नाटा और उनकी अनुपस्थिति मुझे परेशान कर रही है. आखिरी मुलाकात में वो मुझे आंसू भरी नजरों से देख रहे थे तो मैं उन्हें भरोसा दिला रही थी कि  'मैं जल्द ही आपके पास आऊंगी. मैंने बस यही कहा था उनसे.'"

वायरल हुआ शारदा सिन्हा का पोस्ट
शारदा सिन्हा ने पति के साथ इस साल अपनी शादी की 54वीं सालगिरह साथ में मनाई थी.  उन्होंने 30 सितंबर को एक लंबी पोस्ट में बताया था कि, "जब मेरे जन्मदिन पर घर में सब सो रहे होते थे तो मेरे पति मिस्टर सिन्हा साहब चुपचाप उठकर मेरे लिए गुलाब और नाश्ता खरीदते थे और मेरे जागने तक इंतज़ार करते थ.  जैसे ही मैं जागती, वे मुझे गुलाब देते और जन्मदिन की बधाई देते." ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है. 

ये है शारदा सिन्हा की आखिरी इच्छा
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने बताया कि उनकी मां की आखिरी इच्छा है कि उनका अंतिम संस्कार वहीं किया जाए जहां मेरे पिता का क्रिया कर्म हुआ था. ये उनकी आखिरी इच्छा थी. कल 7 नवंबर को शारदा सिन्हा का पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.

 

sharda sinha Sharda Sinha passes away Sharda Sinha death sharda sinha news today Sharda Sinha Death News Update
Advertisment
Advertisment