Sharda Sinha Health Update: बिहार की दिग्गज लोक गायिका शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट सामने आया है. हालांकि, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. शारदा जी नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है. पद्म भूषण पुरस्कार विजेता शारदा की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने सोशल मीडिया पर उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी साझा की है. छट पूजा 2024 के बीच शारदा सिन्हा अचानक बीमार पड़ गई हैं. दिंग्गज देसी सिंगर के बेटे ने फैंस से कहा कि वो छठी मैया से उनकी सेहत के लिए प्रार्थना करें.
ये भी पढ़ें- इधर अस्पताल में एडमिट हैं शारदा सिन्हा, उधर रिलीज हुआ छठ का नया गाना, मचा रहा धमाल
फैंस कर रहे छठी मैया से सलामती की दुआ
आज यूपी-बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में छठ महापर्व शुरू होने जा रहा है. सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार से नहाय खाय के साथ शुरू हो चुका है. बिहारियों के इस महापर्व से पहले दिग्गज सिंगर शारदा सिन्हा अस्पताल में भर्ती हो गई हैं. उनकी हालत गंभीर हैं. ताजा अपडेट में सामने आया है कि शारदा सिन्हा को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. वह एम्स में जिंदगी से जंग लड़ रही हैं. सिंगर के बेटे अंशुमान ने एक वीडियो में अपनी मां की गंभीर हालत के बारे में बताया है. इसके बाद से शारदा सिन्हा के फैंस छठी मैया से उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Chhath Special: 'छठ' के गीतों को इस दिग्गज सिंगर ने दी पहचान, बिहार कोकिला शारदा सिन्हा ने आगे बढ़ाई धरोहर
शारदा जी का नया छठ गीत रिलीज
इससे पहले अंशुमान ने 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर साझा की थी. इस दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के रामनाथ ठाकुर ने शारदा सिन्हा से मुलाकात की और एम्स के निदेशक से उनके बेहतर इलाज की मांग की थी. हालांकि, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनके बेटे ने छठ 2024 से पहले उनका नया गीत, 'दुखवा मिटायिन छठी मईया' जारी किया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
कौन हैं शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा बिहार की दिग्गज फोक सिंगर हैं. उन्हें बिहार कोकिला के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें भोजपुरी, मैथिली और मगही संगीत में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. उन्होंने बिहार के पारंपरिक संगीत को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके कुछ सबसे प्रसिद्ध गीतों में 'कहे तो से सजना' और 'पहले पहिल हम कईल' शामिल हैं। भारतीय संगीत और संस्कृति में उनके योगदान के लिए उन्हें 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.