Sharda Sinha Pm Narendra Modi: बिहार की लीजेंड सिंगर शारदा सिन्हा पिछले 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हालात गंभीर होने की वजह से शारदा सिन्हा को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है. अब खबर सामने आई है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इलाज को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर दिग्गज सिंगर शारदा के बेटे अंशुमन सिन्हा से बातचीत की. साथ ही उन्हें बेहतरीन इलाज और सभी सुविधाओं के लिए आश्वस्त किया.
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha ने सलमान खान की फिल्म में गाया ऐसा इमोशनल गाना, रो पड़ा पूरा देश
पीएम मोदी ने लिया इलाज का जायजा
अंशुमन सिन्हा ने बताया कि, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके शारदा सिन्हा की तबियत के बारे में पूछा. उन्होंने हाल पूछने के साथ-साथ अस्पताल और डॉक्टरों को हाई क्लास फैसिलिटी और इलाज मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हमें भी आश्वासन दिया है कि सब ठीक होगा. खबर है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जल्द ही शारदा सिन्हा को देखने के लिए दिल्ली एम्स जाएंगे.
Noted folk singer, Smt. Sharda Sinha is admitted in AIIMS, New Delhi for treatment.
— AIIMS, New Delhi (@aiims_newdelhi) November 5, 2024
Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji is continuously monitoring her condition and is in direct contact with the treating doctors.
He has conveyed his prayers for her good health and…
कैसी है अब शारदा सिन्हा की तबियत
डॉक्टरों के मुताबिक, सोमवार 4 नवंबर की रात को ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद शारदा सिन्हा को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. इससे पहले वो प्राइवेट वार्ड में थीं. उनके अंशुमन सिन्हा ने हेल्थ अपडेट जारी रखते हुए बताया कि मां ने थोड़ी हरकत की है. अंशुमन ने कहा कि जब वह अपनी मम्मी से बात कर रहे थे तो उनकी आंखों की पुतली में हल्की सी हरकत दिखी. मैं उनसे मिलकर आया हूं, मेरी मां एक लंबी लड़ाई में जा चुकी हैं. आप सभी प्रार्थना कीजिए. छठी मैया से दुआ मांगें. वह जिंदगी की जंग लड़ रही हैं लेकिन उनकी स्थिति में बहुत अधिक सुधार नहीं हो रहा है.
इसके अलावा अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लोगों से शारदा सिन्हा की मौत की झूठी अफवाहें न फैलाने की अपील की. ट्विटर पर लोग तरह-तरह के फेक वीडियो शेयर करके भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं.
बिहार के इन नेताओं ने की मुलाकात
शारदा सिन्हा को मल्टीपल मायलोमा (Multiple Myeloma) की बीमारी हैं. वह बीते 10 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. सोशल मीडिया पर उनके लिए फैंस ट्रेंड चला रहे हैं. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी अस्पताल जाकर उनका हालचाल लिया था. पिछले दिनों अश्विनी चौबे, रामनाथ ठाकुर, धर्मशीला गुप्ता ने भी शारदा सिन्हा से मुलाकात की थी.