Advertisment

Sharda Sinha की मधुर आवाज़ का ये था सीक्रेट...गला ठंडा रखने के लिए खाती थीं ये चीज

बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा इस दुनिया को 5 नवंबर 2024 को अलविदा कह गई है. शारदा सिन्हा ने बिहार को अपने गानों से एक खास पहचान दिलाई है. आइए आपको शारदा सिन्हा के बारे में कुछ ऐसी बातें बताते है. जो कि आप नहीं जानते है. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शारदा सिन्हा

शारदा सिन्हा

Advertisment

शारदा सिन्हा के लिए ये साल 2024 काफी बुरा साल रहा है. 2024 में पहले शारदा सिन्हा के पति का निधन हो गया था. वहीं अब छठ के दौरान शारदा सिन्हा का निधन हो गया. शारदा सिन्हा के बारे में एक लाइन में लिखना काफी ज्यादा मुश्किल होगा. शारदा सिन्हा के बारे में कई बातें ऐसी है. जो कि काफी लोग नहीं जानते है. आइए आपको शारदा सिन्हा के बारे में कुछ ऐसी बातें बताते है. जो कि आप नहीं जानते है. 

ज्यादा खाने-पीने की शौकिन नहीं

शारदा सिन्हा जितनी कोमल थीं. उतना ही वो सामान्य जीवन जीती थीं. शारदा सिन्हा ज्यादा खाने-पीने की शौकिन नहीं थीं. उन्हें जो मिलता था वह उसे शौक से खा लेती थीं. शारदा सिन्हा काफी साधारण खाना खाती थीं.

इस चीज को खाने की शौकिन थीं 

शारदा सिन्हा जब भी गाना गाती थी. वह हमेशा पान खाकर ही गाना गाती थी. वह पान खाने की काफी शौकिन थीं. जहां एक तरफ शारदा सिन्हा पान खाने की शौकिन थीं. वहीं बाकी जो सिंगर्स होते हैं. वो पान खाने से बचते है. इसके पीछे 2 वजह थी

आस्था से जुड़ी थी ये आदत

शारदा सिन्हा जब भी किसी कार्यक्रम में जाने से पहले अपने गले को ठंडा रखने के लिए पान खाती थीं. वह इसलिए पान खाती थीं क्योंकि मिथिलांचल में पान मां भगवती को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है. इस कारण भी पान बहुत पसंद था. 

क्यों नहीं खाना चाहिए सिंगर्स को पान

वो अपने साथ में पान की डिब्बिया लेकर जाती थीं. वहीं डॉक्टर बताते हैं कि सिंगर्स को पान खाने से काफी ज्यादा बचना चाहिए. ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है. दरअसल, पान एक तम्बाकू से संबंधित उत्पाद है, जिसकी पान चबाने की लत लग जाती है, जो लत पान में मौजूद तम्बाकू की होती है, पत्ते की नहीं. पान के छोटे से हरे पत्ते में बेशुमार गुण छुपे हैं. लेकिन उसे खाने की आदत बिना किसी कत्थे, चूने या स्वाद के डालनी होगी. तब ही पान का ये पत्ता आपके काम का साबित हो सकेगा.

पल भर में उजड़ा Sharda Sinha का हंसता-खेलता परिवार, छठ पर्व पर पसरा मातम, जानिए लोक गायिका के परिवार के बारे में

sharda sinha paan पान Sharda Sinhas Sharda Sinha passes away Sharda Sinha death sharda sinha news today sharda sinha family
Advertisment
Advertisment
Advertisment