/newsnation/media/media_files/2025/07/18/sikandar-kher-cried-after-watching-anupam-kher-film-tanvi-the-great-2025-07-18-16-06-12.jpg)
Sikandar Kher Cried After Watching Tanvi The Great
Sikandar Kher Cried After Watching Tanvi The Great: बॉलीवुड एक्टर सिकंदर खेर ने अपने सौतेले पिता और दिग्गज कलाकार अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है. जी हां, एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए सिकंदर ने लिखा कि ये फिल्म उनके दिल को छू गई और उन्होंने इसे एक सच्ची और दिल से बनाई गई फिल्म बताया. तो चलिए हम आपको बताते हैं फिल्म को लेकर सिकंदर खेर क्या कुछ कहा?
सिकंदर खेर ने फिल्म को लेकर कही ये बात
आपको बता दें कि सिकंदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक भावुक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'मैंने आपको पहले दिन से ‘तन्वी द ग्रेट’ पर काम करते देखा है और मुझे नहीं लगता कि मैंने आपको पहले कभी किसी चीज में इतना डूबा हुआ देखा है.
खेर साहब, आपने एक सच्ची और दिल से बनाई गई फिल्म बनाई है. मैं हंसा, रोया, लेकिन सबसे ज्यादा मुस्कुराया. आज के दिन की बधाई और इस फिल्म को उस दुनिया को देने के लिए धन्यवाद जिसे इसकी वास्तव में जरूरत है. मेरा ढेर सारा प्यार.' वहीं इस पर अनुपम खेर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'लव यू.'
सिकंदर खेर और अनुपम खेर का पारिवारिक रिश्ता
बता दें कि सिकंदर खेर, एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ किरण खेर के बेटे हैं, जिनकी पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी. 1985 में किरण खेर ने अनुपम खेर से विवाह किया, जो बाद में सिकंदर के सौतेले पिता बने.
मुंबई में हुआ ‘तन्वी द ग्रेट’ का प्रीमियर
वहीं आपको बता दें कि 17 जुलाई को मुंबई में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का एक खास प्रीमियर आयोजित किया गया था. इस मौके पर अनुपम खेर और किरण खेर ने रेड कार्पेट पर साथ चलकर एक भावुक पल साझा किया. इस दौरान किरण खेर लाल रंग के सलवार सूट में पति अनुपम खेर का हाथ थामे नजर आईं, जबकि सिकंदर खेर भी इस खास शाम में उनके साथ मौजूद थे.