Advertisment

सिंगर केके के ये Soulful गाने भूलाना है मुश्किल, दर्द में भी लबों पर आ जाएगी मुस्कान

KK Top Superhit Songs: केके ने अपने करियर में खुदा जाने, बीते लम्हें जैसे कई रोमांटिक गाने गाए जो हिट साबित हुए. तो आज हम आपको उनके कुछ हिट गाने को बारें में बताएंगे जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
KK (2)

KK Top Superhit Songs

Advertisment

KK Top Superhit Songs: बॉलीवुड के आइकॉनिक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) जो KK के नाम से मशहूर थे आज हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, आज ही के दिन केके ने अपना पहला गाना गया था, जिसमे  इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था. साल 1996 में  ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ गाकर केके ने अपनी पहचान बनाई थी. साल 2022 में केके को कोलकाता में एक लाइव शो के दौरान हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया. केके ने अपने करियर में खुदा जाने, बीते लम्हें जैसे कई रोमांटिक गाने गाए जो हिट साबित हुए. तो आज हम आपको उनके कुछ हिट गाने को बारें में बताएंगे जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. 

1. ‘तड़प-तड़प के’

90 के दशक में के के का गाना ‘तड़प-तड़प के’ एक  सैड सॉन्ग है, जो ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म का है. लोग जब हार्ट ब्रेक से गुजरते हैं, तो इसे सुनते हैं. 

2.  ‘यारों जी भर के पल’

‘यारों जी भर के पल’ बेहद फेमस हुआ था. इस गाने को सुनकर लोगों को खुलकर जीने की शक्ति मिलती है. इसे गानों को आज भी पसंद किया जाता है.

3. दिल इबादत, तुम मिले

इमरान हाशमी के ज्यादार गाने केके ने ही गाए थे.  दिल इबादत, तुम मिले भी केके ने गाया था जो रोमांटिक गानों में से एक है. आज भी ये गाना लोगों को सुनना बेहद पसंद है.

4. ‘तू जो मिला’

 बजरंगी भाईजान का गाना  ‘तू जो मिला’ आज भी लोगों के जुबां पर रहता है. इस गाने को सुन लोग और भी ज्यादा भावुक हो जाते हैं.

5. ‘आंखों में तेरी अजब सी’

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान  गया ‘ओम शांति ओम’ का गाना ‘आंखों में तेरी अजब सी’ आज भी लोगों को अपनी ड्रीम गर्ल की याद दिला देता है. 

ये भी पढ़ें- 'मेरा चेहरा पैरालाइज है?', ऐसा बोलने वालों पर आल‍िया भट्ट का निकला गुस्सा, लिख दी लंबी चौड़ी नोट

kk singer kk Late Singer KK Krishnakumar Kunnath last playlist of singer kk 10 best songs of KK
Advertisment
Advertisment