Advertisment

KK की बेटी तमारा का पोस्‍ट, जिसे पढ़कर फट जाएगा कलेजा, पिता की याद में कही ये बात

Krishnakumar Kunnath 'KK' Daughter Taamara post: केके उर्फ Krishnakumar Kunnath भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गानों के लिए फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं. वहीं उनकी बेटी भी अक्सर उनकी याद में पोस्ट शेयर करती हैं. इसी बीच तमारा का केके के लिए एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर आपका कलेजा फट जाएगा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-25T133416.120

KK की बेटी तमारा का पोस्‍ट भर देंगी आंखें

Advertisment

Krishnakumar Kunnath 'KK' Daughter Taamara post: केके उर्फ Krishnakumar Kunnath म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायकों में से एक थे. उन्होंने कई सदाबहार गानों को अपनी आवाज दी और लोगों के बीच अमर हो गए. उनकी आवाज दिल को छू जाती है. तो वहीं उनके गाने गम को भूलाने में मदद करती है. सिंगर अपने एक-एक गाने को बड़ी ही शिद्दत से गाया करते थे. यही वजह है कि उनका कोई भी गाना फैंस बड़े चाव से सुनना पसंद करते हैं. 

केके अचानक छोड़ गए दुनिया 

बता दें कि केके सिर्फ हिंदी नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी गाना गा चुके थे. हालांकि हर-दिल-अजीज बॉलीवुड के दिवंगत गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके एक दिन अचानक दुनिया छोड़ गए. 31 मई 2022 को केके कोलकाता के एक म्यूजिक इंवेट में परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरन उनकी तबियत खराब हो गई , जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई. केके की अचानक हुई मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था. 

केके के साथ तमारा ने शेयर की प्यारी तस्वीर

अपनी आवाज से सबको मदहोश कर देने वाले सिंगर का यूं जाना हर किसी के लिए दिल टूटने जैसा था. तो वहीं उनकी मौत से उनका परिवार भी बेहाल था.आज भी केके की याद में उनका परिवार पोस्ट शेयर करता नजर आता है, जो काफी भावुक कर देने वाला होता है. खासकर केके की बेटी तमारा जो अक्सर पिता की याद में दिल को छू जाने वाले पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं. कुछ समय पहले केके की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी तमारा ने पिता के साथ बचपन की एक बेहद प्‍यारी तस्‍वीर पोस्‍ट शेयर करते हुए बेहद ही इमोशनल पोस्‍ट लिखा था. तमारा ने इंस्‍टाग्राम पर तमारा ने जो तस्‍वीर शेयर की है, उसमें वह पिता की गोद में बैठी मुस्‍कुरा रही हैं. वहीं बेटी के नन्‍ही उंगलियां पियानो पर हैं और केके उसे एकटक देख रहे हैं. 

तमारा का पोस्ट देख भर आएंगी आंखें

इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए तमारा ने लिखा-  'जन्‍मदिन मुबारक हो डैड, मैं आपसे कितना प्‍यार करती हूं इसे शायद कभी बयान नहीं कर पाऊं. आपकी बहुत कमी खलती है. कम से कम आप सपनों में तो मेरे साथ हैं, इसके लिए शुक्रिया. उम्‍मीद करती हूं कि कभी, किसी दिन हम साथ में केक खा सकेंगे.' तामारा के इस पोस्ट में एक पिता को खोने का गम, उनकी कमी और बेशुमार प्‍यार साफ झलक रहा है. तमारा का ये पोस्ट पढ़कर किसी की भी आंखों में सैलाब उमड़ आए.

ये भी पढे़ं- सेल्समैन बना मशहूर सिंगर, हार्ट अटैक ने छीन ली जिंदगी, आज Google ने कुछ इस अंदाज में किया केके को याद

Entertainment News in Hindi Bollywood News kk singer death KK Singer kk singer dead KK daughter taamara post KK daughter taamara Krishnakumar Kunnath kk singer full name Google Trends Today Google Trend
Advertisment
Advertisment