Singham Again Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में चल रही हैं. फिल्म को दूसरे हफ्ते भी दर्शक मिल रहे हैं. हालांकि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी मल्टी स्टारर सिंघम अगेन दूसरे सोमवार का टेस्ट पास नहीं कर पाई. फिल्म की सेकेंड मंडे की कमाई निराश करने वाली है. रिलीज के 11वें दिन सिंघम अगेन ने 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. ऐसे में देखकर लग रहा है कि शायद ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी. ‘सिंघम अगेन’ सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल थी. इसमें अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर रणवीर-दीपिका और टाइगर श्रॉफ भी हैं.
ये भी पढ़ें- Mission Impossible 8 के सेट से अवनीत कौर ने शेयर की फोटो, टॉम क्रूज संग करेंगी हॉलीवुड में डेब्यू?
200 करोड़ क्लब में सिंघम अगेन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को 4.25 करोड़ की कमाई की है. इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 211.00 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, टोटल कलेक्शन घटता देखकर लग रहा है अपना 350 करोड़ का बजट नहीं निकाल पाएगी.
1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन का मुकाबला कार्तिक आर्यन की ‘भूल-भुलैया 3’ से चल रहा है. दोनों फिल्में क्लैश के बावदूज शानदार कमाई कर डाली है. हालांकि ‘सिंघम अगेन’ ने बंपर कमाई थी. ये पहले हफ्ते ही 100 करोड़ क्लब में पहुंच गई थी. दूसरे वीकेंड फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. लेकिन अब धीरे-धीरे इसके दर्शक घट रहे हैं.
‘सिंघम अगेन’ 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी है. इसमें इंडस्ट्री के सभी बड़े सुपरस्टार्स ने काम किया है. लीड रोल में अजय देवगन हैं तो टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, श्वेता तिवारी के लिए ये बड़ी हिट फिल्म है. इसी फिल्म से अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में कमबैक किया है. साथ ही रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और सलमान खान ने कैमियो रोल किया है. कॉप यूनिवर्स करीना कपूर खान,जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- 'जुबां केसरी' मीम के लिए झेली ट्रोलिंग, अब जाकर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब