Advertisment

Singham vs Rooh Baba: एडवांस बुकिंग में 'सिंघम अगेन' ने दी 'भूल भुलैया 3' को पछाड़, देखें आंकड़े

दीवाली पर 1 नवंबर को दो फिल्में 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' रिलीज होंगी. इन दोनों फिल्‍मों की एडवांस बुकिंग के लिए अभी दो दिन बचे हुए हैं. आइए जानते हैं कौन किससे आगे है?

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
singham again vs bhool bhulaiyaa 3
Advertisment

Singham Again vs bhool bhulaiyaa 3: दीवाली के त्योहार पर दो बड़ी बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने वाली हैं. एक तरफ एक्शन-पैक्ड 'सिंघम अगेन' हैं जो एक मल्टी स्टारर है. दूसरी ओर हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' है. दोनों ही फिल्मों का दर्शकों को काफी इंतजार था. कार्तिक आर्यन और अजय देवगन आमने-सामने आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट एक दिन है दोनों ही दीवाली पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में आएंगी. इस बीच फिल्म के लिए एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. 

ये भी पढ़ें- Prakash Raj On Salman: सलमान को कोई धमका नहीं सकता...वांटेड के 'गनी भाई' ने लॉरेंस बिश्नोई को ललकारा

खुल चुकी है एडवांस टिकट बुकिंग खिड़की
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' की एडवांस बुकिंग सोमवार से ही शुरू हो गई थी. फिर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन ने बुधवार से प्री-सेल्‍स शरू की. इस फिल्म को दर्शकों का ज्यादा अटेंश मिल रहा है. सिंघम अगेन ने रॉकेट जैसी तेजी दिखाई है. आंकड़े देखकर लगता है कि एडवांस बुकिंग में 'सिंघम अगेन' कार्तिक की हॉरर-कॉमेडी को पछाड़ दे रही है.

भूल भुलैया के बिके इतने टिकट
दोनों फिल्मों को दिवाली फेस्टिव सीजन का फायदा मिल सकता है. मेकर्स भी इस लंबी छुट्टियों वाले टाइम को भुनाना चाहते हैं. ऐसे में फिल्मों की स्क्रीन काउंट को लेकर खींचतान हुई थी. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक भूल भुलैया  के 92433 टिकटों की बिक्री हो चुकी है. देशभर में 5363 शोज के लिए प्री-सेल्‍स से इसने अब तक 2.73 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

सिंघम अगेन ने पकड़ी रॉकेट जैसी रफ्तार
रोहित शेट्टी की'सिंघम अगेन'के लिए भी सभी स्‍क्रीन्‍स पर एडवांस बुकिंग हो रही है. इसकी प्री-बुकिंग की रफ्तार दंग करने वाली है. फिल्म ने एडवांस टिकटबिक्री में 'भूल भुलैया 3' को पछाड़ दिया है. हालांकि, अभी आंकड़े सामने नहीं आए हैं लेकिन दर्शक इस मल्टी स्टारर एक्शन फिल्म को देखने के लिए ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बरहला, दोनों फिल्‍मों को 60:40 के अनुपात में शोज मिले हैं.

कितना है दोनों फिल्मों का बजट
अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही हैं. ये दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं. सिंघमअगेन में 400 करोड़ रुपये लगा है. जबकि 'भूल भुलैया 3' का बजट सिर्फ150 करोड़ रुपये है. दोनों ही फिल्मों को अपना बजट निकालने के लिए पहले हफ्ते में करीब 35-40 करोड़ रुपये कमाई करनी होगी. 

 

Kartik Aaryan Singham Again Bhool Bhulaiyaa 3 released Rooh Baba in Bhool Bhulaiyaa 3 Bhool Bhulaiyaa 3 Diwali 2024 Singham singham again ajaya devgan भूल भुलैया 3 Dev Diwali 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment