Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन और अजय देवगन दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो रहा है. कार्तिक की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन दोनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के लिए दर्शक भारी तादाद में थिएटर पहुंच रहे हैं. रोहित शेट्टी और अनीस बज्मी की फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. हालांकि, मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन कार्तिक की BB3 से आगे चल रही हैं. 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' दोनों ही तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई हैं. हम आपको दोनों फिल्मों का तीसरे दिन का कलेक्शन बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Tabu Birthday: तब्बू को पार्टी में देख बेकाबू हुए जैकी श्रॉफ, नशे मेें करने लगे जबरदस्ती फिर...
ये दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं. हालांकि, क्लैश के बावजूद दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कोई नुकसान झेलना नहीं पड़ रहा है. फैंस जहां हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया को पसंद कर रहे हैं. तो सिंघम अगेन के जैसी एक्शन-पैक्ड को भी देखने जा रहे हैं. दोनों फिल्मों ने 3 दिनों में ही बंपर कमाई कर डाली है.
सिंघम अगेन की ताबड़तोड़ कमाई
सबसे पहले बात करते हैं अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' की जिसने तीन दिन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन में सिंघम अगेन ने 86 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे दिन भी सिनेमाघरों में इसकी धाक रही तो फिल्म ने 35 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया. इसकी कमाई में लगभग पांच से सात करोड़ की बढ़ोत्तरी देखने को मिली. सिंघम अगेन का टोटल कलेक्शन 121 करोड़ हो गया है.
भूल भुलैया 3 के शोज हाउसफुल
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की भूल भुलैया के अधिकतर शोज हाउसफुल चल रहे हैं. फिल्म सिंघम अगेन जैसी मल्टी स्टारर के सामने मजबूती से टिकी हुई है. सैक्निल्क के मुताबिक पहले दिन इसने 35.5 करोड़ की ओपनिंग की थी फिर दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और 36.5 करोड़ छाप दिए. फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को रात 9:40 बजे तक तक 29.78 करोड़ कमाए. इसके बाद भूल भुलैया 3 का टोटल कलेक्शन 102.28 करोड़ हो चुका है. ये कार्तिक आर्यन के पूरे करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनकर आई है.
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया तीनों बच्चों में से सिर्फ एक का देंगे साथ