Advertisment

स्मृति ईरानी का रैंप पर दिखा गजब का कॉन्फिडेंस, 26 साल पहले कुछ ऐसी दिखती थीं टीवी की 'तुलसी'

Smriti Irani viral Video : एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मिस इंडिया पेजेंट का है जिसमें स्मृति ने हिस्सा लिया था. इस वीडियो में स्मृति ईरानी को देख पहचानना मुश्किल है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (122

स्मृति का रैंप पर दिखा गजब का कॉन्फिडेंस

Advertisment

Smriti Irani viral Video: एक समय था जब स्मृति ईरानी एक्टिंग की दुनिया में तहलका मचाती थीं. टीवी की दुनिया में 'तुलसी' बनकर छा गई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मृति सिर्फ एक्टिंग ही नहीं ब्लिक मॉडलिंग भी कर चुकी हैं और मिस इंडिया पेजेंट का हिस्सा भी बन चुकी हैं. इस दौरान स्मृति ने अपनी स्माइल और कॉन्फिडेंस से हर किसी का दिल जीत लिया था. इसी बीच स्मृति के मॉडलिंग के दौर का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस को देख पहचानना मुश्किल है. 

स्मृति का रैंप पर दिखा गजब का कॉन्फिडेंस

सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्मृति अपना इंट्रोडक्शन देते हुए ऑरेंज कलर का टॉप और स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद  खूबसूरत लग रही हैं. इस दौरान कैमरे के सामने स्मृति का कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा है. वहीं  रैंप पर एलिगेंस और कॉन्फिडेंस के साथ वॉक करते समय स्मृति ने हैट भी पहन रखी थी, जिसमें उनका लुक कमाल का दिख रहा है. वहीं इस वीडियो में स्मृति ये भी बता रही हैं कि उन्हें राजनीति में काफी दिलचस्पी है.

दोस्त के कहने पर मॉडलिंग में आजमाया हाथ

बता दें कि साल 1998 में स्मृति मिस इंडिया पेजेंट फाइनलिस्ट बनी थीं. बताया जाता है  कि घरवालों की मदद के लिए स्मृति ईरानी सालों पहले मैकडॉनल्ड में काम करती थीं. साथ ही वो कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग भी किया करती थीं. इसी दौरान स्मृति को उनके एक दोस्त ने सलाह दिया कि उन्हें मुंबई आकर मॉडलिंग में हाथ आजमाना चाहिए. दोस्त की बात मानकर स्मृति मुंबई आईं और उन्होंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के लिए ऑडिशन दिया जिसमें उनका सिलेक्शन भी हो गया.

मां ने किया था सपोर्ट

हालांकि, स्मृति के पिता नहीं चाहते थे कि वो मिस इंडिया में भाग ले. लेकिन इस दौरान उनकी मनां ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया और उन्होंने कुछ पैसे स्मृति को मिस इंडिया में हिस्सा लेने के लिए भेज दिए. इस कॉम्पटीशन में स्मृति ईरानी फाइनल तक पहुंची लेकिन टॉप 8 में बाहर हो गईं. हालांकि, इसके बाद भी स्मृति ईरानी ने हार नहीं मानी. उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट की जॉब के लिए अप्लाई किया लेकिन वहां भी रिजेक्ट हो गईं.

ये भी पढ़ें- एल्विश यादव की संपत्ति हुई अटैच, फाजिलपुरिया के खिलाफ भी ED ने उठाया बड़ा कदम

'तुलसी' बन टीवी पर छाईं

इसके बाद उनकी किस्मत पलटी जब स्मृति ईरानी को साल 2000 में एकता कपूर ने अपने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लिए साइन किया. इस शो में उन्होंने तुलसी का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में इस कदर घर बनाया कि आज भी बहुत से लोग उन्हें तुलसी के नाम से ही जानते हैं. वहीं टीवी पर अपनी दमदार पहचान बनाने के बाद एक्ट्रेस ने 2003 में बीजेपी ज्वाइन किया. अब वह राजनीति में एक्टिव हैं. 

ये भी पढ़ें- टाइट ब्लैक सूट में हुस्न की बिजली गिराती दिखीं सपना चौधरी, मूव्स देखकर पिघला नौजवानों से लेकर बूढ़ों का दिल

Entertainment News Viral Video smriti irani latest-news central minister Smriti Irani BJP minister smriti irani Assets of Smriti Irani
Advertisment
Advertisment
Advertisment