Son Of Sardaar 2 की हुई ऑफिशियल अनाउंसमेंट, वीडियो देख लोग बोले ब्लॉकबस्टर

Son Of Sardaar 2 Announcement Video Release: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. जी हां, अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज कर दिया गया है.

Son Of Sardaar 2 Announcement Video Release: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. जी हां, अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज कर दिया गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Son Of Sardaar 2 Announcement Video Release

Son Of Sardaar 2 Announcement Video Release

Son Of Sardaar 2 Announcement Video Release: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर अपने फैंस को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं. जी हां, उनकी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का अनाउंसमेंट वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोर ली है. वहीं इस बार अजय देवगन के साथ लीड रोल में टैलेंटेड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. तो चलिए आपको फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

13 साल बाद वापसी कर रही है 'सन ऑफ सरदार' 

Advertisment

बता दें, अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' पहली बार साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया और इसके गाने भी आज तक फैंस की प्लेलिस्ट में बने हुए हैं. वहीं अब करीब 13 साल बाद, इसका दूसरा पार्ट 'सन ऑफ सरदार 2' अगले महीने रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

अनाउंसमेंट वीडियो में दिखे पुराने और नए चेहरे

जारी किए गए वीडियो की शुरुआत होती है जस्सी यानी अजय देवगन की दमदार एंट्री से, जहां वह पगड़ी और पंजाबी लुक में नजर आते हैं. इसके बाद मृणाल ठाकुर की पहली झलक दिखाई गई है, जो फिल्म में राबिया का किरदार निभा रही हैं. अनाउंसमेंट वीडियो में कुछ पुराने चेहरों के साथ नए किरदार भी शामिल हैं, जो फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं. वहीं, दिवंगत एक्टर मुकुल देव को भी इस फिल्म में आखिरी बार पर्दे पर देखा जाएगा. उनकी झलक वीडियो में नजर आई है, जिससे फैंस भावुक हो गए.

फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन

फिल्म के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है. एक यूजर ने लिखा, 'अजय देवगन की ये पहली फिल्म होगी जो भारत में ही 300 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन करेगी.' वहीं दूसरे ने कहा, 'जस्सी अजय का सबसे एंटरटेनिंग किरदार है, अब और इंतजार नहीं हो रहा.' एक यूजर ने सीधे लिखा, 'ब्लॉकबस्टर पक्की है'.

ये भी पढ़ें: जब डिंपल कपाड़िया की लाल बिकिनी भी इस दिग्गज नेता को नहीं दे पाई टक्कर, चुनाव में ऐसे हुआ था सिनेमा का इस्तेमाल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Son Of Sardaar 2 Announcement Video Release Son of Sardaar 2 announces release date ajay devgn son of sardaar 2 Son of Sardaar 2
Advertisment