/newsnation/media/media_files/2025/06/02/9z3zt9c1l2jIN0qUz08g.jpg)
Sonakshi Sinha Birthday Video
Sonakshi Sinha Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 2 जून को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. हसीना ने अपने इस खास दिन को दोस्तों और पति संग सेलिब्रेट किया. हसीना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बर्थडे बैश की झलक दिखाई है. इस दौरान एक्ट्रेस के पति जहीर इकबाल उनपर जमकर प्यार लुटाते नजर आए. इतना ही नहीं, जहीर ने अपने सोशल मीडिया पर हसीना की एक वीडियो शेयर कर प्यार सा कैप्शन भी लिखा है.
सोनाक्षी के गोद में बैठे जहीर
सोनाक्षी ने अपने बर्थडे बैश की जो वीडियो शेयर की है, उसमें उनकी पति जहीर गोद में बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं, हसीना के साथ एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और कई अन्य दोस्त भी दिख रहे हैं. इस दौरान जहीर और सभी लोग जोर-जोर से हंसते हुए गाना गा रहे हैं और हसीना को बर्थेडे विश कर रहे हैं. इस दौरान जहीर ने सोनाक्षी को किस भी किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे टू मी. मुझे ऐसे दोस्त मिले हैं जो मेरे जन्मदिन के केक पर सोना की जगह हैप्पी बर्थडे सोनू लिखते हैं. इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती.'
जहीर ने सोनाक्षी पर बरसाया प्यार
जहीर इकबाल ने सोनाक्षी के बर्थडे पर एक्ट्रेस की खाते हुए वीडियो शेयर की है. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे माय जाना, ऐसे पल ही हैं जब मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करता हूं. तुम हमेशा खुश रहो और तुम्हारा पेट हमेशा भरा रहे. मैं तुम्हें ऐसे नाचते हुए देखने के लिए खाना खिलाता हूं. मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा ताकि तुम्हें यह न बताऊं कि तुम्हारे चेहरे पर खाना लगा हुआ है. आई लव यू माय लाइफ.' सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म 'निकिता रॉय' में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- 'मुझे सोने दो', बर्थडे से एक रात पहले सोनाक्षी सिन्हा ने किया ऐसा पोस्ट, देखकर यूजर्स कर रहे ट्रोल