सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल ने उन्हें ललचाया, फिर उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने ऐसे लिया बदला

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें जहीर इकबाल सोनाक्षी सिन्हा को ललचाते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस उनसे बदला लेती है.

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें जहीर इकबाल सोनाक्षी सिन्हा को ललचाते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस उनसे बदला लेती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सोनाक्षी सिन्हा  जहीर इकबाल

सोनाक्षी सिन्हा -जहीर इकबाल Photograph: (social media)

बॉलीवुड का मोस्ट पॉपुलर कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल है. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें जहीर सोनाक्षी सिन्हा को ललचाते नजर आ रहे है. जिसके बाद वो उनसे बदला भी लेती हुई नजर आ रही है. 

सोनाक्षी को ललचाते नजर आए जहीर

Advertisment

दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा डाइट पर हैं और जहीर इकबाल बिरयानी खा रहे होते है. जहां पर वो सोनाक्षी सिन्हा को ललचाते नजर आ रहे हैं. जिस पर सोनाक्षी का रिएक्शन काफी शानदार था. वीडियो में जहीर खाना खा रहे हैं और सोनाक्षी उनके साथ डाइनिंग टेबल पर बैठी हुई हैं. 

ऐसे लिया बदला

वो कहती हैं कि वो डाइट पर हैं. फिर भी जहीर लजीज बिरयानी के निवाले को सोनाक्षी को खिलाने के लिए आगे बढ़ते हैं, लेकिन तुरंत पीछे हटकर हंसने लग जाते हैं. इस पर एक्ट्रेस गुस्सा हो जाती हैं और उनके सिर पर हाथ मार देती हैं. सोनाक्षी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'वो जानता है कि मेरी इच्छा शक्ति यानी की विल पावर को मेरे धैर्य  की परीक्षा कैसे ली जाती है.'

फैंस ने किए कमेंट

उनकी इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- आपको कैसा फील हो रहा है सोनाक्षी जी. दूसरे यूजर ने लिखा- फिर बाद में जहीर मार भी खाएंगे, शिद्दत से एकदम. तीसरे यूजर ने लिखा- इसके बाद वह बदला लेने के लिए प्लान करेंगी.

सोनाक्षी और जहीर की शादी

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी. उनकी पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी. जहीर ने सलमान के होम प्रोडक्शन की मूवी 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दोनों ने साथ में Double XL फिल्म में काम किया है. वे एक म्यूजिक वीडियो Blockbuster में भी नजर आए थे.

इस मूवी में आएंगी नजर

2024 में सोनाक्षी को 'हीरामंडी' और 'ककूड़ा' में देखा गया था. अब वो भाई कुश सिन्हा की डायरेक्शन डेब्यू मूवी Nikita Roy And The Book Of Darkness में नजर आएंगी. वो करण रावल की अपकमिंग रोमांटिक थ्रिलर में भी हैं. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है.

ये भी पढ़ें- 'रणवीर इलाहाबादिया को कोई नहीं बचा सकता', महाभारत के भीम ने यूट्यूबर को दे डाली धमकी

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal wedding Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News sonakshi sinha zaheer iqbal video
Advertisment