/newsnation/media/media_files/2024/10/21/ZB0ZuJfxMa2OikHxTsWv.jpg)
/newsnation/media/media_files/2024/10/21/sonakshi-2.jpg)
सोनाक्षी ने जहीर इकबाल से शादी रचाई है. 20 अक्तूबर को एक्ट्रेस ने पहला करवा चौथ मनाया. उन्होंने दुल्हन की तरह सजकर लाल साड़ी पहनी थी. सोनाक्षी एकदम नई नवेली दुल्हन लग रही थीं.
/newsnation/media/media_files/2024/10/21/sonakshi-3.jpg)
करवा चौथ पर सोनाक्षी भारतीय नारी जैसी सोलह श्रृंगार में नजर आईं. माथे पर लाल बिंदी और मांग में सिंदूर लगाया. हालांकि, सारी महफिल उनके मंगलसूत्र ने लूट ली. एक्ट्रेस ने BVLGARI ब्रांड का 18कैरेट का रोज गोल्ड मंगलसूत्र पहना था.
/newsnation/media/media_files/2024/10/21/sonakshi-1.jpg)
सोनाक्षी का ये मंगलसूत्र सॉटॉयर नेकलेस मोतियों और हीरों से जड़ा है. इसकी कीमत 13 लाख 60 हजार रुपए है. इतने में आपका घर बिक जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2024/10/21/NJ3PLcEVdlQdMcLcnEUf.png)
करवा चौथ पर सोनाक्षी और जहीर जमकर मस्ती करते दिखे थे. सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया और बताया कि जहीर ने भी उनके लिए व्रत रखा था.
/newsnation/media/media_files/2024/10/21/7Drx7oSBMGEQfbJhZXGB.jpg)
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर ने लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद सिविल कोर्ट मैरिज की थी. कपल ने दुनियाभर की ट्रोलिंग झेलकर एक-दूजे का हाथ थामा था.
/newsnation/media/media_files/2024/10/21/SaOTJMKu8nBh0pJRrGxa.jpg)
हाल में इवेंट में दोनों कंप्लीट रेड आउटफिट में परफेक्ट कपल वाइव देते नजर आए थे.