Advertisment

'सोनाक्षी ने उससे शादी की जिससे...', पूनम सिन्हा ने दामाद जहीर पर की ऐसी टिप्पणी, उतर गया बेटी का चेहरा, फिर...

Sonakshi mother Poonam takes Digs at Zaheer: सोशल मीडिया पर इस वक्त सोनाक्षी सिन्हा की मां का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दामाद को लेकर कुछ ऐसा कहती नजर आ रही हैं, जिसे सुनने के बाद जहीर के साथ-साथ सोनाक्षी भी असहज हो जाती हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-28-Nov-2024-03-46-PM-180

पूनम सिन्हा ने दामाद जहीर पर की ऐसी टिप्पणी

Advertisment

Sonakshi mother Poonam takes Digs at Zaheer: शत्रुघ्न सिन्हा और उनका परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. हालांकि जबसे सोनाक्षी की शादी हुई हैं, तबसे तो सिन्हा परिवार कुछ ज्यादा ही चर्चा में है. शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून, 2024 को शादी की थी. दोनों के अलग- अलग धर्म होने की वजह से इनकी बाॅलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही. इस शादी को लव जिहाद तक कह दिया गया. वहीं इस शादी को लेकर सोनाक्षी और उनके परिवार के बीच काफी मनमुटाव की खबरें सुनने को भी मिली थीं. 

पूनम ने कसा दामाद पर तंज

एक्ट्रेस की शादी से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उनके पिता और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा बेटी के इस फैसले से नाराज हैं और वह एक्ट्रेस की शादी में शामिल नहीं होंगे.इसी बीच अब हाल ही में पूनम सिन्हा ने आखिरकार लंबे समय से लगाए जा रहे कयासों पर अपनी चुप्पी तोड़ ही दी है. हाल ही में एक शो के दौरान उन्होंने दामाद पर ऐसा तंज कस दिया कि वहां बैठीं बेटी सोनाक्षी भी असहज हो गईं. 

कपिल के शो में दिखा सिन्हा परिवार

दरअसल, हाल ही में सोनाक्षी अपने पूरे परिवार के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ उनके पति जहीर भी नजर आए. इस शो के दौरान सिन्हा परिवार के काफी सीक्रेट भी खुले. इसी दौरान सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा ने एक ऐसी बात बोल दी जिससे एक्ट्रेस थोड़ी असहज हो गईं. पूनम सिन्हा ने दामाद जहीर इकबाल पर तंज कस दिया. जिसका एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा हैं. 

पूनम की बात से असहज हुए सोनाक्षी-जहीर

इस वीडियो में पूनम कहती हुई नजर आ रही हैं कि, 'मेरी मां ने कहा था कि उससे शादी करना जो तुमसे ज्यादा प्यार करे. मैनें तो उनकी सुन ली और कर भी लिया. लेकिन मेरी बेटी सोनाक्षी ने क्या किया? उसने उससे शादी की,जिससे वह ज्यादा प्यार करती है.' हालांकि सोनाक्षी ने इस मामले को बखूबी हैंडल किया और हंसकर बात टाल दी. सोनाक्षी मां पूनम की ये बात सुनते ही बीच में बात को संभालते हुए पति की तरफ देखकर कहती हैं कि ये थोड़ा डिबेटेबल हो जाएगा. वो कहती हैं कि जहीर इकबाल को लगता है कि वो मुझसे ज्यादा प्यार करता है. मुझे लगता है कि मैं उससे ज्यादा प्यार करती हूं. अब सेटल कौन करेगा ये मामला?' सोनाक्षी की ये बात सुनकर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा हंसने लगते हैं और तालियां बजाने लगते हैं. 

What did it mean lol
byu/Used_Confection6060 inBollyBlindsNGossip

लोगों को जहीर के लिए लगा बुरा

अब पूनम सिन्हा का दामाद को तंज कसने वाला ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोनाक्षी सिन्हा के फैंस सरप्राइज हैं कि उनकी मां ने ये टिप्पणी क्यों की. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- “हे भगवान, यह देखना वास्तव में बहुत दुखद और अजीब था. उन्हें लगा कि उनका बयान बिल्कुल अलग दिशा में जा रहा है और उन्होंने कुछ ज्यादा ही जल्दी जश्न मना लिया. एक यूजर ने लिखा है- 'सोनाक्षी ने जिस तरह से इसे संभाला वह वास्तव में प्रभावशाली है, लेकिन मुझे वास्तव में उस आदमी के लिए बुरा लगा', वहीं एक और ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा है- 'पूरा एपिसोड देखने में अजीब था.'

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की एंजेलिना जोली कहलाती है ये एक्ट्रेस, 39 की उम्र में भी अपनी बोल्डनेस से मचाती हैं तहलका

latest-news Sonakshi Sinha Satrughan Sinha Entertainment News in Hindi Sinha family Zaheer iqbal Viral Video Shatrughan Sinha And Poonam Sinha Life Story Comedian-actor-producer Kapil Sharma Zaheer Iqbal poonam sinha Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment