Sonam Kapoor ने खरीदा भगोड़े नीरव मोदी का रिदम हाउस, हजारों करोड़ में है कीमत

सोनम कपूर ने हाल में करवा चौथ सेलिब्रेट किया था तब वह अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर काफी चर्चा में आई थीं. अब खबर आई है कि एक्ट्रेस ने भगोड़े बिजनेसमैन नीरव मोदी का एक म्यूजिक स्टोर खरीदा है.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
sonam Kapoor
Advertisment

sonam Kapoor Nirav modi: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी रचाई है. कपल का एक बेटा वायु भी है. सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी सोनम करोड़ों की मालकिन हैं. उनके खाते में लग्जरी प्रॉपर्टी शामिल हैं. अपनी शोहरत को बढ़ाते हुए सोनम ने हाल में एक और आलीशान प्रॉपर्टी खरीदी है. एक्ट्रेस ने पति आनंद आहूजा के साथ मिलकर एक बहुत महंगी प्रॉपर्टी खरीदी है. सोनम ने भारत के भगोड़े बिजनेसमैन नीरव मोदी के म्यूजिक स्टोर को खरीद लिया है.

ये भी पढ़ें- Diwali Party: दिवाली पार्टी में उतरीं अप्सराएं, किसी ने फुलझड़ी बन तो किसी ने पटाखा बन पार्टी में लगाए चार चांद

सोनम और आनंद ने चुकाई 4 हजार करोड़ कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ मिलकर नीर मोदी का म्यूजिक रिदम हाउस खरीद लिया है. इसके लिए कपल ने भारी कीमत चुकाई है. 'ब्लूमबर्ग न्यूज' के मुताबिक, सोनम और आनंद के लिए इस स्टोर की कीमत 478.4 मिलियन रुपये है. कपल को भारतीय रुपये के मुताबिक करीब 40,18,84,99,171.80 (4 हजार 18 करोड़ रुपये भुगतान करना होगा. रिदम हाउस नीरव मोदी का म्यूजिक स्टोर था जिसे 2018 में बंद कर दिया गया था.

कैसे बाहर आई ये खबर
दरअसल, स्टोर की देखरेख करने वाले शख्स ने फोन पर दिए इंटरव्यू में इस खरीद की जानकारी लीक कर दी है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा Bhaane Group के मालिक हैं. इसके प्रवक्ता ने बताया कि कपल ने रिदम स्टोर खरीद लिया है और इसके लिए उन्होंने भारी कीमत अदा की है. ये रिदम हाउस, मुंबई के काला घोड़ा जिले में है और 3,600 वर्ग फुट में फैला हुआ है. मुंबई में यह सबसे बॉलीवुड स्टार्स, पॉलिटिशयन और बड़े-बड़े इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज के लिए एक मशहूर जगह थी. यहां पर दिग्गज म्यूजिशियन और फिल्म एक्टर्स आते थे. 

नीरव मोदी के पास कैसे गया रिदम हाउस
इस रिदम हाउस को फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट के मालिक नीरव मोदी चलाते थे.हालांकि, कर्ज की वजह से उन्होंने इसे गंवा दिया. मोदी ने साल 2017 में इसे करमली परिवार से खरीदा था. फिर 2024 में आनंद आहूजा के पिता हरीश आहूजा की शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के तहत फैशन लेबल ने इसे खरीदा लिया है. 

ये भी पढ़ें- 'पहले चलना सीख लो...' साड़ी में शाहरुख की लाडली सुहाना का चलना हुआ मुश्किल, video 

Sonam Kapoor nirav modi Anand Ahuja Actress sonam kapoor Actor Sonam kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment