/newsnation/media/media_files/2025/06/08/8TcEWdBY4ejTLx9lOb5m.jpg)
Sonam Kapoor's Mumbai House Photos
Sonam Kapoor Mumbai House Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही इन दिनों फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उनका स्टाइल, उनका क्लास और उनकी आर्टिस्टिक समझ हमेशा चर्चा में बनी रहती है. वहीं सोनम कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. उन्होंने कुछ पहले ही सोशल मीडिया पर अपने मुंबई वाले बगलें की झलक शेयर की थी. तो चलिए हम आपको भी दिखाते सोनम कपूर के मुंबई वाले घर की इनसाइड तस्वीरें.
हर दीवार और फर्श पर कला की कहानी
सोनम कपूर ने अपने घर की सजावट को सिर्फ रचनात्मक नहीं, बल्कि बेहद भावनात्मक और सांस्कृतिक भी बनाया है. उनके घर की दीवारों से लेकर फर्श तक, हर जगह पर आपको भारत के अलग-अलग हिस्सों की कला की झलक देखने को मिलेगी. जी हां, दीवारों पर तंजावुर पेंटिंग्स, राजस्थानी जाली, नागा पैनल, जरदोजी कढ़ाई, बीकानेरी दरी, और पारंपरिक फर्नीचर इन सबने उनके घर को एक आर्ट गैलरी जैसी रॉयल फीलिंग दे दी है.
शूटिंग के दौरान जुटाया कलाकृति का खजाना
सोनम ने बताया था कि उनके ज्यातर डेकोरेटिव आइटम्स उनके खुद के कलेक्शन से हैं, जिन्हें उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के दौरान भारत के अलग-अलग शहरों से इकट्ठा किया है. यह उनके हर कोने में सफर की यादें और भारतीयता की आत्मा बसती है.
लिविंग रूम
उनके लिविंग रूम की बात करें तो वहां आपको आर्टिस्ट विकास सोनी की डिज़ाइन की गई तंजावुर पेंटिंग्स का बेमिसाल कलेक्शन देखने को मिलेगा. इंटीरियर डिजाइनर कविता सिंह द्वारा डिज़ाइन किया गया स्पेशल सोफा, मुगल जरदोजी और जामावार कुशन्स इस जगह की शान बढ़ाते हैं.
बार एरिया
बार एरिया में रवि वजीरानी द्वारा डिज़ाइन की गई पीतल की टेबल, कविता सिंह के डिज़ाइन किए गए सागौन के फर्नीचर, और क्रिस्टीज़ से खरीदे गए 19वीं-20वीं सदी के मद्रास पंखों का सेट शामिल है. साथ ही, ऑस्ट्रियाई चांदी के कैंडेलाब्रा की जोड़ी इस एरिया को सपनों जैसा लक्ज़री लुक देती है.
गेस्ट रूम
वहीं गेस्ट रूम में विकास सिंह की तस्वीरें, ताहेरली का झूमर, मैक्सिमिलियानो मोडेस्टी द्वारा डिज़ाइन किया गया बेड और यात्रा से जमा किया गया पुराना संदूक रखा गया है. साथ ही यहां मां द्वारा दी गई प्राचीन बेंच और कुर्सियां सोनम की बचपन की यादों को ताजा करती हैं.
ड्रेसिंग रूम
ड्रेसिंग रूम को भी काफी अच्छे से डिज़ाइन किया गया है. इसमें कस्टम वेनिस मिरर, जयपुर से लाया गया धुरी गलीचा, और मां का दिया हुआ चांदी का टेबलवेयर शामिल है. ताहेरली का मोमबत्ती स्टैंड इस कमरे को शाही लुक देता है.
बेडरूम
सोनम का बेडरूम किसी शाही महल से कम नहीं लगता. इसमें शानदार बिस्तर, उसके पीछे सजी राजस्थानी जाली, और खूबसूरत जयपुरी झूमर हैं, जो कमरे को बेहद रॉयल फील देते हैं.
किचन
सोनम का किचन अंजलि शाह द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जिसमें आर्टिस्ट शिबानी धवलीकर की डिज़ाइन की गई कस्टम टाइल्स लगी हैं. यहां स्मेग कुकटॉप के साथ पारंपरिक तांबे और पीतल के बर्तन रखे हैं, जो भारतीयता की खुशबू को बरकरार रखते हैं.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से शत्रुघ्न सिन्हा और अजय देवगन तक, इन स्टार्स के आलीशान बंगले हैं एक दूसरे से बेहद करीब