Advertisment

'वो मुसलमान नमाजी आदमी...'मोहम्मद रफी के भजन गाने के बारे में बोले सोनू निगम

हाल ही में बॉलीवुड के मशुहर दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने मोहम्मद रफी के बारे में बात की है. सिंगर फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, गोवा में पहुंचे थे. जहां उन्होंने मोहम्मद रफी के बारे में कुछ बातें बताई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सोनू निगम-मोहम्मद रफी

सोनू निगम-मोहम्मद रफी

Advertisment

बॉलीवुड में जब भी टॉप सिंगर की बात होती है, तो सोनू निगम की बात जरूर होती है. वहीं एक और सिंगर ऐसे हैं. जिनके बारे में लोग खुलकर बात करते है. हाल ही में हाल ही में बॉलीवुड के मशुहर दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने मोहम्मद रफी के बारे में बात की है. सिंगर फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, गोवा में पहुंचे थे. जहां उन्होंने  मोहम्मद रफी के बारे में कुछ बातें बताई है. 

मोहम्मद रफी की तारीफ की 

सोनू निगम ने मोहम्मद रफी के बारे में बात करते हुए कहा कगि वो ऐसे सिंगर थे, जो हर एक्टर के लिए गाना गाया किया करते थे. उन्होंने मोहम्मद रफी की आवाज की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी आवाज दिलीप कुमार, जॉनी वॉकर, महमूद और तो और ऋषि कपूर को सूट करती थी. 

जब वो भजन गाते थे

इसके बाद उन्होंने कहा कि “जब वो भजन गाते थे, लगता है कोई पक्का हिंदू गा रहा है. वो मुसलमान, नमाजी आदमी हैं. इनका धर्म परिवर्तन कैसे हो जाता है गायकी में?” इसके आगे उन्होंने बताया कि ये बड़ी बात है, हर कोई ऐसा नहीं कर सकता है. मैं बहुत सार गायकों को जानता हूं जो कि सूफी गानों में बहुत अच्छे से गाते हैं, लेकिन भजन नहीं गा पाते हैं. 

वो एक ज्वालामुखी थे

इसके आगे उन्होंने बताया कि , "वो रमजान पर गाते थे, रक्षा बंधन के मौके पर गाते थे, दुख वाले गाने गाते थे और यहां तक की सबसे फेमस बर्थ डे सॉन्ग गाया. ऐसा कुछ भी नहीं है जो उन्होंने ना किया हो. ये कौन आदमी है? वो एक ज्वालामुखी थे जो माइक के सामने ही फटते थे."

इन गानों को दी अपनी आवाज

मोहम्मद रफी ने  ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ गा रहा है, वही सिंगर ‘सर जो तेरा चकराए या दिल डूबा जाए’, गुलाबी आंखे जैसे कई गाने  गाए थे. उनका 55 साल की उम्र में निधन हो गया था. 

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने चांदी के हाथी और घोड़े से सजाया है अपना 100 करोड़ का बंगला, अंदर की तस्वीरें देख पता चल जाएगी रईसी

ये भी पढ़ें-  हरियाणवी डांसर ने स्टेज पर सूट के भीतर पानी डालकर किया ऐसा डांस, बूढ़ों में भी आ गई जवानी

Mohammed Rafi Mohammed rafi Songs Sonu Nigam Timeless songs of the legendary singer Mohammed Rafi
Advertisment
Advertisment
Advertisment