Advertisment

'दोगले लोग...' कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना, सोनू निगम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कह दी बहुत बड़ी बात

Sonu Nigam Trolled this actor: दो दिन बाद देशभर में दिवाली मनाई जानी है. इसी बीच हाल ही में सोनू निगम ने पटाखों को लेकर एक एक्टर की बुरी तरह से क्लास लगाई है और फैंस से कहा कि 'दोगलेपन का शिकार न बनें.' जानिए आखिर क्या है माजरा.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-29T102622.346

सोनू निगम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कह दी बहुत बड़ी बात

Advertisment

Sonu Nigam Trolled this actor: देशभर में दिवाली का जश्न शुरू हो गया है. लोग जोर-शोर से इसकी तैयारी में जुट गए है. आज धनतेरस हैं, वहीं दो दिन बाद दिवाली है. आम लोगों की तरह बाॅलीवुड सेलेब्स के बीच भी दिवाली को लेकर खासा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. वहीं इसी बीच कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जो फैंस को दिवाली पर पटाखे न जलाने की सलाह देते हैं. इसी बीच हाल ही में एक एक्टर ने कुछ ऐसा ही किया, जिसे देख सोनू निगम (Sonu Nigam) का पारा हाई हो गया और उन्होंने उस एक्टर की जमकर क्लास लगा दी. 

राजपाल यादव ने दी पटाखा न फोड़ने की नसीहत

दरअसल, जिस एक्टर ने फैंस को पटाखे न जलाने की सलाह दी है उनका नाम राजपाल यादव (Rajpal Yadav) है. जी हां, राजपाल यादव जो इन दिनों 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म में एक बार फिर वह छोटा पंडित के किरदार में लोगों को गुदगुदाते नजर आएंगे. ये फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज हो रही है. हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले राजपाल यादव ने हाल ही में कॉमेडी भरे अंदाज में अपना एक वीडियो एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है, जिसके शुरुआत में इशारों से लोगों को समझा रहे हैं कि इस दिवाली पर पटाखे नहीं जलाने हैं. इसके बाद वह अचानक ही सामने वाले को थप्पड़ मारने का इशारा करते हैं और बोलते हैं, 'जानवर बहुत डरते हैं पटाखों से, एयर पॉल्यूशन होता है. आज पास नॉइस होती है और इन सबके बिना भी दिवाली मनाई जा सकती है. इसलिए प्लीज प्लीज नो...' 

राजपाल यादव पर भड़के सोनू निगम  

अब राजपाल यादव की यही बात सोनू निगम को पंसद नहीं आई और उन्होंने अभिनेता को जमकर खरी खोटी सुना दी. राजपाल यादव के इस वीडियो पर सोनू निगम ने रिएक्ट करते हुए उनके बहाने पूरे बॉलीवुड को निशाने पर लिया है और इस इंडस्ट्री के लोगों को दोगला बताया है. सिंगर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'राजपाल भाई के घर पर कम से कम 4-5 ऐसी लगे होंगे और ये यहां आकर पटाखों से प्रदूषण का ज्ञान दे रहे हैं. जी भर कर खुशी मनाएं, पटाखें फोड़े और दिवाली मनाएं. बॉलीवुड के दोगलेपन का शिकार न बनें!' अब सोनू निगम का ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन के उल्टे पैर देखकर डर गए कार्तिक, चीखकर बोले- 'देखो ये चुड़ैल है'

Entertainment News in Hindi Bollywood News Sonu Nigam Kartik Aaryan Rajpal Yadav bhool bhulaiya 3
Advertisment
Advertisment