सोनी चैनल में हाल ही में बड़े बदलाव किए गए हैं. पिछले महीने, स्टार भारत के गौरव बनर्जी ने सोनी नेटवर्क की कमान संभाली थी और अब चैनल पर कई इम्पॉटेंट फैसले लिए गए हैं. नए फैसलों के तहत, चैनल ने कुछ शोज के प्रोडक्शन को बंद करने का निर्णय लिया है, जिसमें 'काव्या: एक जज्बा', 'एक जुनून', 'पुकार दिल से दिल तक', और 'जुबली टॉकीज' शामिल हैं. ये सीरियल अपने बचे हुए एपिसोड दिखाएंगे और फिर चैनल पर समाप्त हो जाएंगे.
शो 'आपका अपना जाकिर' भी बंद
इसके अलावा, कॉमेडियन जाकिर खान का शो 'आपका अपना जाकिर' भी बंद हो चुका है. अगस्त में लॉन्च हुए इस शो को शुरुआत में बहुत हाइप मिली थी, लेकिन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. जाकिर की तबियत खराब होने के कारण शो को ब्रेक दिया गया था, लेकिन फिर कभी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई. इस वजह से चैनल ने शो को बंद करने का निर्णय लिया.
पुराने पसंदीदा शोज की वापसी
चैनल के लिए नया कंटेंट लाने के साथ ही पुराने पसंदीदा शोज की वापसी की योजना भी बनाई गई है. दर्शकों की मांग को देखते हुए, सोनी चैनल 'CID' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे क्लासिक शोज को फिर से ऑन एयर करेगा. इसके साथ ही, धार्मिक शो 'मेरे साई' की भी वापसी हो चुकी है. चैनल का मानना है कि पुराने शोज के री-रन नए ओरिजिनल शोज से ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं और इससे चैनल को अच्छा प्रदर्शन मिल रहा है.
सोनी चैनल की नई रणनीति
चैनल के वर्तमान प्रोग्रामिंग में 'इंडियाज बेस्ट डांस', 'कौन बनेगा करोड़पति', और 'इंडिया आइडल' के नए सीजन शामिल हैं. इन शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह दर्शकों का मनोरंजन जारी रखे हुए हैं. सोनी चैनल की नई रणनीति को लेकर काफी उम्मीदें हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में ये बदलाव कितना सफल साबित होते हैं.
सोनी चैनल के प्रोग्रामिंग में बदलाव
इस प्रकार, सोनी चैनल ने अपनी प्रोग्रामिंग में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें पुराने शोज की वापसी और नए कंटेंट का जोड़ शामिल है. यह चैनल की ओर से एक नया प्रयास है, जो दर्शकों को नए और पुराने दोनों तरह के मनोरंजन का अनुभव देने की कोशिश करेगा.