Advertisment

'मेरा चेहरा जलाकर...', आखिर क्यों भड़क उठीं नयनतारा, ट्रोलर्स को लिया आड़े हाथ

Nayanthara Angry on Trollers: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नयनतारा को उनके लुक्स को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, उनकी पुरानी और नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स आड़े हाथ लिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
nyanthara

Nayanthara Angry on Trollers

Advertisment

Nayanthara Angry on Trollers: आज के समय में कई एक्ट्रेस हैं जो खूबसूरत और परफेक्ट दिखने के लिए बोटॉक्स, प्लास्टिक सर्जरी, स्किन व्हाइटनिंग जैसे कई ट्रीटमेंट करवाती हैं. लेकिन इन चीजों को लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नयनतारा भड़क गई हैं. एक्ट्रेस ने साल 2023 में  शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस दौरान एक्ट्रेस के बदलते लुक को देख लोगों ने उन्हेंन खूब ट्रोल किया और कहा कि उन्होंने  प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. वहीं कुछ समय से एक्ट्रेस को एक बार फिर से लुक को लेकर ट्रोल किया जा रहा है, उनकी पुरानी और नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स आड़े हाथ लिया है. 

मुझे पिंच करके देख सकते हैं- नयनतारा

हाल ही में हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में नयनतारा ने प्लास्टिक सर्जरी को लेकर बात की. एक्ट्रेस में कहा- 'लोगों को लगता है कि मैंने अपने चेहरे में सर्जरी कराई है, या कुछ किया है. लेकिन ऐसा नहीं हैं. मैं ये नहीं कह रही हूं कि सर्जरी करवाना गलत हैं, लेकिन डाइट के चलते मेरे चेहेर में, वजन में कुछ बदलाव आए हैं. डाइट के चलते मेरे गाल कभी अंदर तो कभी बाहर हो जाते हैं. आप मुझे पिंच करके भी देख सकते हैं, टच करने से ही पता चल जाएगा कि मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है.' एक्ट्रेस ने इस बात को खारिज कर दिया कि उन्होंने कोई भी ट्रीटमेंट नहीं करवाया है. 

मेरा चेहरा जलाकर चेक करें- नयनतारा

नयनतारा ने अपनी बातों को आगे रखते हुए ये तक कह दिया कि उनका चेहरा तक जलाकर देख सकते हैं कि उसमें कोई प्लास्टिक नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा- 'आप मेरे चेहरे को पकड़ पिंच करके और मेरा चेहरा जलाकर चेक कर सकते हैं. मुझे आइब्रो बनाना अच्छा लगता है,  इन्हें परफेक्ट बनाने के लिए मैं खूब टाइम लेती हूं, सालों से इसकी वजह से मेरा चेहरा अलग लगता रहा है. शायद इसलिए लोगों ने सोचा हो कि मेरा चेहरा बदल गया है. बता दें कि नयनतारा को आखिरी बार साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में देखा गया था. इस फिल्म से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू भी किया. 

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले अक्षय कुमार ने किया बंपर धमाका, राम नगरी अयोध्या के लिए खोला खजाना, दान किए इतने करोड़

Nayanthara plastic surgery Nayanthara controversy Nayanthara photo Nayanthara Film nayanthara new pics nayanthara age Nayanthara latest Bollywood actress plastic surgery
Advertisment
Advertisment