Malayalam Actor Bala: मलयालम सिनेमा में भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हेमा समिति रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासों से अभी तक सब सहमे हुए हैं. एक के बाद एक कई एक्टर और डायरेक्टर पर यौन शोषण के आरोप लगे थे. कोरियोग्राफर जानी मास्टर भी रेप के आरोपों की वजह से जेल में हैं. इस बीच मलयालम इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता बाला के ऊपर गाज गिर पड़ी है. उनकी एक्स वाइफ ने ही गंभीर आरोप लगाते हुए एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.बाला को आज सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें- सलमान खान के चार्मिंग लुक पर लट्टू हुईं मल्लिका शेरावत, आते ही यहां-वहां करने लगीं टच
एक्टर बाला फिल्म डायरेक्टर शिवा के भाई हैं. शिवा ने ‘वीरम’, ‘वेदालम’ जैसी कई मूवीज बनाई हैं. अब वह बॉबी देओल के साथ ‘कंगुवा’ लेकर आने वाले हैं. इस बीच बाला की एक्स वाइफ और सिंगर अमृता सुरेश ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत पर कदवंतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाला को अरेस्ट कर लिया. बाला के मैनेजर राजेश को भी एक्टर के कोच्चि स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. एक्टर पर पर घरेलू हिंसा और नाबालिग बेटी के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं.
पत्नी ने लगाए ऐसे-ऐसे आरोप
साउथ एक्टर बाला पर उनकी एक्स वाइफ ने गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायत में अमृता सुरेश ने लिखा कि, बाला ने अपनी 12 साल की बेटी के साथ बदसलूकी की है. वह लगातार मुझे और मेरी 12 साल की बेटी को परेशान कर रहे हैं, यह तक कि हमारे बारे में ऑनलाइन इंटरव्यू भी दे रहे हैं. बाला की बेटी अवंतिका ने भी पिता पर आरोप लगाए. अवंतिका ने कहा कि वह मां के साथ बदतमीजी करते थे. मां ने कहा कि उन्होंने अपनी सगी बेटी को मानसिक प्रताड़ना दी और धमकाया.
मामला खुलने के बाद बाला और अमृता के पूर्व ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बाला के खिलाफ बयान दिया है. ड्राइवर ने कहा कि, "मैंने बाला को एक्स वाइफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा था, जब वह उनके लिए काम कर रहा था."
हाई-कोर्ट में मुद्दे को उठाएंगे बाला
बाला और उनके मैनेजर को पुलिस ले गई है और उन्हें अदालत में पेश किया जा चुका है. हालांकि, बाला की योजना मामले को पूरी तरह से रद्द करने के लिए केरल हाई कोर्ट में जाने की है. उनकी वकील फातिमा सिद्दीकी ने कहा कि वह सीधे हाई कोर्ट से इस मामले को खत्म करेंगे.