Patralekhaa Got Slapped: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इंडस्ट्री के हिट मेकर बन चुके हैं. उनकी फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) सिनेमाघरों में जबरदस्त धूम मचा रही है. एक तरफ राजकुमार राव अपनी फिल्म की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी पत्रलेखा अपना करियर दोबारा ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रही हैं. जल्द ही पत्रलेखा ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर पत्रलेखा काफी चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने इसकी शूटिंग से जुड़ा एक वाकया बताया है.
द कंधार हाईजैक की शूटिंग पर हुआ वाकया
पत्रलेखा ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान इस सीरीज की शूटिंग से जुड़ा अनुभव साझा किया है. उन्होंने बताया कि इस सीरीज की शूटिंग करना बहुत दर्दनाक और डरावना था. उन्हें इससे निकले में हफ्ते लग गए थे. वहीं फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा भी बीमार पड़ गए थे. इसके अलावा पत्रलेखा को शूटिंग के दौरान एक जोरदार थप्पड़ भी पड़ा था.
एयरप्लेन में दम घुट गया
पत्रलेखा ने बताया कि सीरीज के सेट पर होना चैलेंजिंग था. उन्हें घुटन होने लगी थी. इतना ही नहीं शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की हालत खराब हो गई थी. वो बीमार भी पड़ गई थीं. शूटिंग के दौरान एयरप्लेन के अंदर चालक दल के साथ लगभग 100 लोग मौजूद थे. वहां आवाज की भी दिक्कत थी जिसकी वजह सेएयर कंडीशनिंग को बंद करना पड़ा, जिससे बाद माहौल दमघोंटू हो गया.
पत्रलेखा को पड़े थप्पड़
पत्रलेखा ने एक्शन सीन के भी बारे में बताया. उन्होंने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान उन्हें जोरदार थप्पड़ पड़ा था. क्योंकि ये सीरीज एक आतंकवादी हमले पर आधारित है तो उन्हें थप्पड़ खाने पड़े. वह इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थीं. पत्रलेखा को सीरीज की शूटिंग के दौरान कई थप्पड़ पड़े थे.
क्या है कंधार हाईजैक की कहानी
आईसी 814: कंधार हाईजैक एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है. यह साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 की किडनैपिंग से जुड़ा मामला है. त्रलेखा ने इंद्राणी नामक एक एयर होस्टेस का किरदार निभाया है, जबकि विजय वर्मा ने कंधार अपहरण के दौरान फ्लाइट 814 के साहसी पायलट कैप्टन देवी शरण की भूमिका निभाई है. इसमें दीया मिर्जा, कुमुद मिश्रा और नसीरुद्दीन शाह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. छह एपिसोड की यह सीरीज 29 अगस्त, 2024 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाला है.