सुनिधि चौहान आज भले इंटरनेशनल लेवल पर फेमस हैं लेकिन एक जमाने में उन्हें भारी आवाज़ के लिए काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं. उन्होंने सारी मुश्किलें पार कर खुद को इंटरनेशनल पॉप स्टार बनाया है.
14 अगस्त 1983 को दिल्ली में जन्मी सुनिधि चौहान एक राजपूत परिवार से आती हैं. उन्होंने बचपन से ही सिंगिंग का शौक था. उन्होंने दूरदर्शन के शो मेरी आवाज़ सुनो में 'लता मंगेशकर ट्रॉफी' जीती थी.
बचपन से ही सुनिधि फिल्मों में गाने लगीं और उन्होंने कई गाने गाए. हालांकि, 2006 में आई शाहरुख खान की फिल्म डॉन के गाने 'ये मेरा दिल'के लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. क्योंकि यह गाना 1978 में आशा भोंसले ने गाया था.
लेकिन इसके बाद सुनिधि ने ताबड़तोड़ हिट गाने दिए. उनके गाए गानों में बीड़ी जलए ले, धूम मचा ले, भागे रे मन कहीं, घाघरा, शीला की जवानी शामिल हैं.
आज सुनिधि बॉलीवुड में हाईएस्ट पेड़ सिंगर हैं हालांकि, वह श्रेया घोषाल के बाद तीसरे नंबर पर आती हैं. सुनिधि चौहान की अनुमानित संपत्ति 100 करोड़ रुपये है. वह एक गाने के लिए 10-12 लाख रुपये चार्ज करती हैं. सुनिधि आजकल अपने पॉप स्टार कॉन्सर्ट के लिए भी फेमस हैं.
सुनिधि चौहान वैसे तो गुराती हैं लेकिन उनक जन्म दिल्ली में हुआ है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ग्रीनवे पब्लिक स्कूल, दिलशाद गार्डन से पूरी की है. वह पर्सनल लाइफ में तलाक का दर्द झेल चुकी हैं.