Advertisment

Suniel Shetty Birthday: क्यों शाहरुख-सलमान से पीछे रह गए सुनील शेट्टी, जानें 3 बड़ी वजह

Suniel Shetty Birthday: क्या आप जानते हैं कि एक्टर सुनील शेट्टी का करियर फ्लॉप क्यों हुआ. आज उनके बर्थडे पर जानते हैं कि उन्होंने अपने असफल करियर पर क्या कहा था.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Suniel Shetty

Suniel Shetty Birthday

Advertisment

Suniel Shetty Birthday: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सुनील शेट्टी आज 11 अगस्त का  63 साल के होने जा रहे हैं. आज भले ही एक्टर फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक समय था जब बॉलीवुड में वो एक बड़े स्टार थे. फिल्म इंडस्ट्री में उनका दबदबा था.  1992 में आई फिल्म ‘बलवान’ से सुनील ने डेब्यू किया था, जो एवरेज रही थी. फिर 2 साल में एक्टर ने तीन फिल्में की जिनमें से दो बड़ी हिट शाबित हुई. इसके बाद एक्टर बेहतरीन फिल्में देते चले गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका करियर धीरे-धीरे खत्म क्यों हो गया. आज उनके बर्थडे पर जानते हैं कि उन्होंने अपने असफल करियर पर क्या कहा था.

बिल्डिंग काफी जरूरी चीज- सुनील शेट्टी

साल 2021 में INS को दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कहा था कि वो सब्जेक्ट पर विश्वास करते थे, लेकिन मार्केटिंग में पीछे रह गए. एक्टर ने कहा था- 'पर्दे पर इमेज बिल्डिंग काफी जरूरी चीज है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) जैसे नए एक्टर्स का काम मुझे बेहद पसंद है. दोनों ने अपनी एक इमेज बना ली है.'

ये भी पढ़ें- कमरे में कुंडी लगाए बिना ना देखे ये वेब सीरीज, बोल्ड और इंटीमेट सीन से हैं भरपुर

मैंने हमेशा सेफ खेला- सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने अपने करियर में की एक और गलती के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था- 'मेरी गलती ये नहीं है कि मैं टाइपकास्ट हुआ, बल्कि ये है कि मैंने हमेशा सेफ खेला.अगर आप गिने-चुने लोगों के साथ, सिर्फ एक ही बैनर, एक ही डायरेक्टर के साथ काम करते हैं तो इसका ये मायना होता है कि आप के अंदर फैसला करने की सलाहियत नहीं है. वहीं अगर आप रिस्क नहीं ले सकते हैं तो आप एक्टर नहीं हैं.'

सलमान-अक्षय को लेकर क्या बोले?

सुनील शेट्टी खुद के स्टाइल के बारे में कहा था कि- 'आपको खुद का एक स्टाइल बनाना पड़ता है. सलमान, टाइगर और आयुष्मान को देखिए इन्होंने अपना रास्ता खुद बनाया है. हमने कुछ गलतियां की हैं. लेकिन अक्षय और अजय, जो उसी दौर के हैं उनका स्टारडम खूब चला.' बता दें, सुनील शेट्टी ने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्में की हैं.  उनकी कई फिल्में हिट रहीं तो कई फ्लॉप भी हुईं. लेकिन, उनकी फ्लॉप फिल्मों को भी लोगों ने पसंद किया था. लेकिन इसके बावजूद भी एक्टर का करियर धीर-धीरे खत्म हो गया. वहीं अब सालों बाद एक्टर बॉर्डर 2 में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-  आइलैंड की मालकिन हैं Jacqueline, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश!

Suniel Shetty happy birthday Suniel Shetty Interview suniel shetty digital debut Salman Khan On Suniel Shetty Suniel Shetty Instagram suniel shetty news
Advertisment
Advertisment