Advertisment

हरियाणवी डांसर ने स्टेज पर सूट के भीतर पानी डालकर किया ऐसा डांस, बूढ़ों में भी आ गई जवानी

हरियाणवी इंडस्ट्री में नाम रोशन करने वाली सुनीता बेबी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है, सुनिता बेबी के लटके-झटके फैंस को मदमस्त कर देते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सुनीता बेबी

सुनीता बेबी

Advertisment

सुनीता बेबी बेबी एक ऐसी डांसर हैं, जिनकी अदाओं का हर कोई दीवाना हैं. बेबी जब मंच पर आती हैं, तो उन्हें देखते ही फैंस की भीड़ अपना आपा खो देती है और उनके डांस को देखकर पागल हो जाती है. इस बीच सुनीता बेबी के डांस वीडियो लोगों के बीच गर्दा मचा रहे हैं, जो हर किसी को पसंद आ रहे हैं. इस वीडियो से उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका डांस कितनी जल्दी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

सफेद सूट में चाला मचा दिया 

हाल ही में सुनीता बेबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कोई नई सी बोतल ला.. गाने पर कई लटके-झटके लगाए है. उनका डांस सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. सफेद सूट में उनके अनोखे अंदाज और स्टाइलिश मूव्स ने सभी का ध्यान खींचा. यह वीडियो हरियाणा के छोटे-बड़े शहरों में वायरल हो रहा है.

सूट के भीतर डाला पानी

इस वीडियो में वह डांस करते हुए अपने सूट के भीतर पानी डालती नजर आ रही है. सुनीता बेबी ने अपने डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस से दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके डांस की एनर्जी और स्टेप्स इतने जबरदस्त हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं. 

ये भी पढे़ं -  प्रांजल दहिया पर एक बार फिर फिदा हुए अमन जाजी, 'लाड़ा का लाड़ा 2' में दिखा दोनों का गजब रोमांस

ये भी पढे़ं - बिना ब्रा के पब्लिक प्लेस में दिखी मिया खलीफा, देखकर लोग हुए पागल, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल

सुनीता बेबी अपने डांस में दिल से मेहनत और जुनून दिखाती हैं. उनके एक्सप्रेशन और एनर्जी लेवल हर परफॉर्मेंस को अनोखा बनाते हैं. यही वजह है कि वह हरियाणा की पसंदीदा डांसर बन गई हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे देख रहे हैं, रिकॉर्ड कर रहे हैं और बार-बार इसका आनंद ले रहे हैं. हरियाणवी गानों पर सुनीता बेबी के अनोखे डांस स्टाइल को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं.

ये भी पढे़ं - शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बंगले में हैं हाथी और घोड़ें, जानें ओर क्या-क्या है 100 करोड़ के घर में

ये भी पढे़ं - इन हरियाणवी डांसरर्स ने किया ऐसा बेहूदा डांस, शर्मिंदगी से झुक गई लोगों की नजरें

Koi Nayi Si Botal Song haryanvi dancer sunita baby sunita baby dance video sunita baby Viral Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment