Advertisment

अक्षय कुमार की सास संग था इस एक्टर का अफेयर, ट्विंकल कहती थी 'छोटे पापा', दोनों के बीच छिड़ा कोल्ड वार

Sunny Deol Birthday: सनी देओल शादीशुदा होने के बाद भी अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया रिलेशनशिप में थे, इतना ही नहीं डिंपल की बेटियां एक्टर को 'छोटे पापा' कहा करती थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sunny

Sunny Deol Birthday

Advertisment

Sunny Deol Birthday: बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन’ सनी देओल पिछले साल  'गदर 2' की सफलता के बाद से चारों ओर छा गए. लंबे समय से स्क्रीन से गायब रहने के बाद एक्टर ने ऐसी वापसी की है कि अब वह कई और बड़ी फिल्मों में भी काम करते नजर आने वाले हैं. एक्टर आज  19 अक्टूबर  को अपना 67वां जन्मदिन (Sunny Deol Birthday) मान रहे हैं. सनी ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनकी लाइफ में कई ऐसे किस्से हुए हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में हलचल मचाई है. ऐसा ही एक किस्सा है उनका और अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के अफेयर का, दोनों शादीशुदा होने के बाद भी रिलेशनशिप  में थे, इतना ही नहीं कहा तो ये भी जाता है कि डिंपल की बेटियां एक्टर को 'छोटे पापा' कहा करती थी. 

अक्षय कुमार की सास के संग था अफेयर 

सनी देओल (Sunny Deol) का  कई एक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ चुका है.  इस तरह की बातें भी होती थीं कि सनी देओल शादीशुदा होने के बाद भी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे.डिंपल ने 16 साल की उम्र में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी, लेकिन बेटियों के जन्म के कुछ साल बाद डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो गईं. उन दिनों डिंपल और सनी के अफेयर की बातें खूब चर्चा में थीं. उस समय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी अपना काफी समय डिंपल और उनकी बेटियों के साथ उनके घर पर बिताते थे. कहा तो यह तक जाता है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सास डिंपल कपाड़िया की बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को 'छोटे पापा' कहकर बुलाती थी. 

sunny d

सनी और अक्षय के बीच कोल्ड वार

वहीं एक किस्सा सनी और अक्षय के बीच लड़ाई का भी है. अक्षय कुमार और रवीना टंडन का रिलेशनशिप खूब चर्चा में रहा है. लेकिन  साल 1997 में फिल्म 'जिद्दी'की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था. तब रवीना और सनी काफी अच्छे दोस्त थे. तो जब  रवीना को सनी ने परेशान देखा तो सनी अक्षय से चिढ़ गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी ने इस मुद्दे को लेकर अक्षय कुमार से बात की. इसी के चलते दोनों में कोल्ड वार छिड़ गया था और दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे से बात नहीं की थी. फिर कहा जाता है कि  ट्विंकल और अक्षय की शादी में डिंपल ने सनी को भी इंवाइट किया था और इस तरह दोनों के बीच का झगड़ा खत्म हो गया था.

sunny de

ये भी पढ़ें- शाहरुख की ये हीरोइन है बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस, दीपिका-आलिया को दी जबरदस्त मात

Entertainment News akshay-kumar Sunny Deol Dimple Kapadia Twinkle Khanna Sunny Deol Birthday sunny deol controversy dimple kapadia daughter
Advertisment
Advertisment