Advertisment

पहले उखाड़ा हैंडपंप अब पंखा निकाल लाए Sunny Deol, फिल्म 'JAAT' का पहला लुक आया सामने

Sunny Deol 'JAAT' First Look Out: सनी देओल के बर्थडे पर उनकी नई फिल्म 'जाट' के मेकर्स ने फिल्म का धांसू फर्स्ट लुके शेयर किया है. इस पोस्टर में सनी हाथ में एक बड़ा सेलिंग फैन लिए दिखाई दे रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
SUNNY DEOL (1)

Sunny Deol 'JAAT' First Look Out

Advertisment

Sunny Deol 'JAAT' First Look Out: बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन’ सनी देओल आज  19 अक्टूबर  को अपना 67वां जन्मदिन (Sunny Deol Birthday) मान रहे हैं. एक्टर ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. पिछले साल  एक्टर ने'गदर 2' के साथ सालों बाद एक्टिंग में वापसी की और चारों ओर छा गए. लंबे समय से स्क्रीन से गायब रहने के बाद एक्टर ने ऐसी वापसी की है कि अब वह कई और बड़ी फिल्मों में भी काम करते नजर आने वाले हैं. जिनमें से एक फिल्म का तोहफा तो उन्होंने अपने फैंस को बर्थडे पर दे दिया है. सनी देओल की नई फिल्म जाट ('JAAT' Poster Out) का पहला लुक सामने आ गया है. इस फिल्म से सनी साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं.

पंखा निकाल लाए सनी देओल

अभी तक आपने सनी देओल को  हैंडपंप उखाड़ते हुए देखा था, लेकिन अब वो पंखा निकालते हुए भी नजर आएंगे. आज एक्टर के बर्थडे पर उनकी नई फिल्म 'जाट' के मेकर्स ने फिल्म का धांसू फर्स्ट लुके शेयर किया है. इस पोस्टर में सनी हाथ में एक बड़ा सेलिंग फैन लिए दिखाई दे रहे हैं. एक्टर के चेहरे पर काफी ज्यादा गुस्स देखने को मिल रहा है. फिल्म जाट का पोस्ट लुक शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- 'मास एक्शन के लिए नेशनल परमिट मैन पेश है, सनी देओल जाट, हैप्पी बर्थडे एक्शन सुपरस्टार, मास फीस्ट लॉडिंग.' हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसे लेकर मेकर्स की ओर से फिल्हाल कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. 

साउथ डेब्यू करने जा रहे सनी

बता दें, इस फिल्म के साथ सनी देओल साउथ फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं. 'जाट'के बारे में बात करे तो ये एक मास एक्शन फिल्म है, जिसे अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा के मेकर्स मैत्री मूवीज बना रहे हैं.  फिल्म में सनी देओल को मास एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. फ्ल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी कर रहे हैं. इसस पहेल सनी को गदर 2 में देखा गया था, जो उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वहीं अब एक्टर जाट के अलावा  सफर, बाप, गदर 3, बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की सास संग था इस एक्टर का अफेयर, ट्विंकल कहती थी 'छोटे पापा', दोनों के बीच छिड़ा कोल्ड वार

Sunny Deol Sunny Deol Birthday Sunny Deol Movies Jaat Sunny Deol film jaat
Advertisment
Advertisment