/newsnation/media/media_files/2025/07/28/sunny-deol-got-emotional-after-meeting-dalai-lama-actor-share-his-feelings-on-post-2025-07-28-14-50-05.jpg)
Sunny Deol Meet Dalai Lama
Sunny Deol Meet Dalai Lama: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल इन दिनों फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर छाए हुए हैं. वहीं हाल ही में एक्टर ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की है, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं. एक्टर ने कहा कि दलाई लामा की मौजूदगी, उनकी बुद्धिमानी और आशीर्वाद से मन को काफी सुकून और शांति महसूस हुई गई है.
वहीं दलाई लामा के साथ शेयर की गई तस्वीरों में सनी देओल उनके सामने पुरे सम्मान के साथ सिर झुकते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही दलाई लामा सनी के हाथों को बेहद प्यार से अपने माथे पर लगाते हुए दिख रहे हैं.
सनी देओल ने शेयर की दलाई लामा के साथ फोटोज
आपको बता दें कि सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दलाई लामा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ये एक सम्मान और आभार से भरा पल था. लद्दाख की शांत वादियों में यात्रा करते समय मेरी मुलाकात परम पूज्य दलाई लामा से हुई. उनकी मौजूदगी, समझदारी भरी बातें और आशीर्वाद से मन को सुकून और शांति मिली. इस पल को मै कभी नहीं भूल सकता.'
सनी के फोटो पर फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स
वहीं अब सनी देओल की इन फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मेरा असली हीरो'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सनी पाजी जय श्री राम'. एक और यूजर ने लिखा, 'इसी वजह से हम आपसे इतना प्यार करते हैं.' आप नंबर 1 चैंपियन हो.' इसके साथ ही एक यूजर ने गदर फिल्म का डायलॉग लिख दिया, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दलाई लामा जी आपके बारे में कहने के लिए शब्द ही नहीं है आप शानदार हैं.'
ये भी पढ़ें: 'ये अपनी इमेज खराब कर रहा है', पत्नी पर बयान देकर बुरे फंसे सुनील शेट्टी, यूजर्स ने लगाई क्लास