Dharmendra Cousion Veerendra Deol Murder: बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने समय में कई शानदार फिल्मों में काम किया. 88 साल की उम्र में भी एक्टर बॉलीवुड में एक्टिव हैं और उन्हें करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. अपनी फिल्मों के अलावा एक्टर पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. चाहें उनकी दो पत्नि प्रकाश कौर और हेमा मालिनी का जिक्र हो या फिर उनके दो बेटों और बेटियों का, एक्टर परिवार को लेकर खूब सुर्खियों में रहे. लेकिन आज हम आपको धर्मेंद्र के उस भाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
कौन थे धर्मेंद्र के भाई?
दरअसल, एक दौर था जब धर्मेंद्र के बुआ के बेटे यानी उनके कजिन भाई वीरेंद्र (Veerendra Deol) पंजाबी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हुआ करते थे. वीरेंद्रे को पंजाबी सिनेमा का धर्मेंद्र भी कहा जाता था. उन्होंने साल 1973 में आई फिल्म इंसान और इंसान से एक्टिंग में डेब्यू किया था. फिर उन्होंने अपने भाई धर्मेंद्रे के साथ पंजाबी फिल्म तेरी मेरी एक जिंदड़ी में काम किया, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. उन्होंने अपने 12 साल के करियर में करीब 25 फिल्मों में एक्टिंग की. इतना ही नहीं इन फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म मेकर का भी काम किया, जो सुपहिट साबित हुई थी. लेकिन जिस तरह वो आगे बड़ रहे थे और ऊंचाईयों को छू रहे थे तो इससे लोगों को जलन होने लगी और फिर उनकी लाइफ में ऐसा मोड़ आया, जिसके बारे में किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी.
क्यों और किसने की हत्या?
ये बात है, 6 दिसंबर 1988 की जब विरेंद्र फिल्म 'जट ते जमीन' के सेट में शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान अचानक उनके ऊपर गोलियां चलाई गई और उनकी हत्या कर दी गई. उनकी हत्या से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मच गया था, उस समय पंजाब में गोलीबारी की घटनाएं हर दिन होती रहती थीं. अपने भाई की हत्या से धर्मेंद्र बुरी तरह से टूट गए थे. जब विरेंद्र की हत्या की गई तो वो 40 साल के थे. हैरानी की बात ये है कि विरेंद्रे देओल को किसने मारा ये आज तक पता नहीं चल पाया है. वहीं अगर हम विरेंद्र की फिल्मों के बारे में बताए तो उन्होंने तेरी मेरी एक जिंदड़ी के अलावा, संतो बांतो, गिद्दा, खेल मुकद्दर का, सरपंच, तुलसी, रांझणा मेरा यार, मेरा लहू और पटोला जैसी फिल्मों में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा बनने वाले हैं नाना? सोनाक्षी सिन्हा के इस पोस्ट से मिला हिंट, लगी बधाईयों की झड़ी